ETV Bharat / state

कोविड केयर सेंटर को लेकर भाजपा ने रायपुर निगम पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, पीएम मोदी को लिखा पत्र

author img

By

Published : Feb 13, 2022, 10:23 PM IST

Updated : Feb 14, 2022, 11:56 AM IST

बीजेपी सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ के सह मीडिया प्रभारी आलोक शर्मा ने कोविड केयर सेंटर को लेकर रायपुर नगर निगम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. इसको लेकर पीएम मोदी को उन्होंने पत्र लिखा है.

raipur covid care center
भाजपा का आरोप

रायपुर: कोरोना काल के समय नगर पालिक निगम द्वारा रायपुर स्मार्ट लिमिटेड के खर्चे पर बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में कोविड केयर सेंटर का निर्माण किया गया था. जिस पर भाजपा सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ के सह मीडिया प्रभारी आलोक शर्मा द्वारा भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जांच के लिए पत्र भेजा है.

रायपुर निगम पर भ्रष्टाचार का आरोप
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में हवाई सुविधा का विस्तार "हवा" में, केंद्र-राज्य के पत्राचार के पेच में 4 साल से फंसा तैयार रनवेरायपुर नगर पालिका निगम पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप: भाजपाबीजेपी सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ के सह मीडिया प्रभारी आलोक शर्मा ने बताया कि वैसे तो जब से कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बनी है तब से सरकार लगातार भ्रष्टाचार कर रही है. इसी में से एक मामला कोविड काल के समय रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा रायपुर स्मार्ट लिमिटेड के खर्चें पर इनडोर स्टेडियम में कोविड केयर सेंटर बनाया गया था. इसको बनाने में निगम ने जो भ्रष्टाचार किया है वह सारी हदें पार कर देता है.

उन्होंने कहा कि कोविड केयर सेंटर बनाने के लिए निगम ने जितने चीजे किराए पर लिया था उतने में 3 से 4 गुना ज्यादा खरीदे जा सकते हैं. कोविड केयर सेंटर निगम ने एसी, कुलर, बल्ब, गद्दा, सीसीटीवी कैमरा, सॉन्ग सिस्टम सभी चीजों को किराए पर लिया गया था. यहां तक कि एलईडी बल्ब को भी नहीं छोड़ा. रायपुर नगर निगम ने सीसीटीवी कैमरा और साउंड सिस्टम के लिए कुल 59 लाख रुपये खर्च किए गए. इंटरकॉम के लिए 11 लाख खर्च किए गए.

पीएम मोदी को लिखा पत्र
आलोक शर्मा ने कहा कि सिर्फ भ्रष्टाचार करने के लिए ही उन्होंने इस तरीके का प्लान बनाया है. इस वजह से हमने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है. उनसे निवेदन किया है कि रायपुर में कोविड केयर सेंटर बनाया गया था और उसमें जो उन्होंने पैसे खर्च किए उसकी पूरी जांच की जाए.

Last Updated : Feb 14, 2022, 11:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.