ETV Bharat / state

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

author img

By

Published : May 25, 2021, 7:04 AM IST

Updated : May 25, 2021, 7:14 AM IST

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन के साथ राजनीति में क्या होने वाला है आज खास, ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी. जुड़े रहिए ईटीवी भारत के साथ, दिनभर पल-पल की अपडेट के लिए...

big-news-and-programs-of-25th-may
आज की बड़ी खबर

झीरम नक्सल हमले को 8 साल पूरे

आज 25 मई को झीरम हमले के 8 साल पूरे हो रहे हैं. इस मौके पर दंतेवाड़ा बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा की मूर्ति का गायत्री चौक में अनावरण होगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वर्चुअल तरीके से मूर्ति का अनावरण करेंगे.

big-news-and-programs-of-25th-may
झीरम नक्सल हमले को 8 साल पूरे

छत्तीसगढ़ लॉकडाउन अपडेट

कबीरधाम जिले में लॉकडाउन का मंगलवार को 35वां दिन. कोंडागांव और कांकेर में 36 वां दिन. दंतेवाड़ा में 37वां दिन. बीजापुर और बस्तर में 38वां दिन. बिलासपुर, महासमुंद, रायगढ़, गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली और बलरामपुर में लॉकडाउन का 41वां दिन. सरगुजा, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा और सूरजपुर, कोरबा और धमतरी, कोरिया, जशपुर और बलौदाबाजार में लॉकडाउन का 43वां दिन. रायपुर, राजनांदगांव, बालोद और बेमेतरा में लॉकडाउन का 47वां दिन. दुर्ग में लॉकडाउन का 49वां दिन.

big-news-and-programs-of-25th-may
छत्तीसगढ़ लॉकडाउन अपडेट

बंगाल में चुनाव बाद हिंसा पर सुनवाई

बंगाल में चुनाव के बाद राजनीतिक हिंसा और हत्याओं की जांच के लिए विशेष जांच टीम (एसआइटी) गठित करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. हिंसा को राज्य सरकार के समर्थन वाली बात पर भी शीर्ष अदालत गौर करेगी.

नवनीत कालरा की जमानत याचिका पर कोर्ट में सुनवाई आज

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कथित तौर पर कालाबाजारी के मामले में आरोपी नवनीत कालरा की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी.

big-news-and-programs-of-25th-may
नवनीत कालरा की जमानत याचिका पर कोर्ट में सुनवाई आज

CBSE एग्जाम के लिए राज्य देंगे सुझाव

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12वीं और JEE, NEET एंट्रेंस एग्जाम को लेकर उच्च स्तरीय बैठक के बाद सभी राज्यों से आज अपने सुझाव देने को कहा गया है.

big-news-and-programs-of-25th-may
CBSE एग्जाम के लिए राज्य देंगे सुझाव

आज से नौतपा शुरू

सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश के साथ ही नौतपा की शुरुआत मंगलवार यानी 25 मई से होने जा रही है, जो 3 जून, 2021 तक रहेगा. नौतपा में सामान्य तौर पर मौसम काफी गर्म रहता है, लेकिन इस बार लोगों को नौतपा में गर्मी से राहत रहेगी. शनि के वक्री होने के कारण इस बार नौतपा हर बार के मुकाबले कम तपेगा.

big-news-and-programs-of-25th-may
नौतपा

नरसिंह जयंती आज

भगवान विष्‍णु के चौथे अवतार भगवान नरसिंह जयंती आज. वैशाख महीने के शुक्‍ल पक्ष की चर्तुदशी को भगवान नरसिंह ने अपने भक्त प्रहलाद की रक्षा करने के लिए हिरण्यकश्यप को मारने यह अवतार लिया था.

big-news-and-programs-of-25th-may
नरसिंह जयंती आज

आज इंटरनेशनल चिल्ड्रेंस मिसिंग डे
25 मई काे दुनिया भर में गुमशुदा बच्चाें की याद में इंटरनेशनल चिल्ड्रेंस मिसिंग डे (अंतरराष्ट्रीय गुमशुदा बाल दिवस) मनाया जाता है. वर्ष 2001 में इसे औपचारिक रूप से मान्यता प्रदान की गई.

big-news-and-programs-of-25th-may
आज इंटरनेशनल चिल्ड्रेंस मिसिंग डे
Last Updated : May 25, 2021, 7:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.