ETV Bharat / state

आज की वो बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर

author img

By

Published : Oct 18, 2020, 7:00 AM IST

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

big news and program of 18 october
न्यूज टुडे 18 अक्टूबर

आज नवरात्र का दूसरा दिन

आज नवरात्र का दूसरा दिन है. आज मां दुर्गा के दूसरे रूप मां ब्रह्मचारिणी देवी की पूजा-अर्चना की जाएगी. प्रदेश में नवरात्र पर मंदिरों में देवी दर्शन के लिए भक्त पहुंच रहे हैं. इसी बीच कोरोना के मद्देनजर मंदिरों में सभी नियमों का पालन किया जा रहा है. श्रद्धालु भी सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए मंदिरों में माता के दर्शन कर रहे हैं.

big news and program of 18 october
शारदीय नवरात्र

बस्तर दशहरा का पर्व

बस्तर दशहरा पर्व की महत्वपूर्ण विधान जोगी बिठाई की रस्म शनिवार शाम सिरहासार भवन में पूरी की गई. नौ दिनों के इस अनुष्ठान का आज दूसरा दिन है. लगभग छह सौ साल पुरानी इस परंपरा के अनुसार आमाबाल गांव के भगत राम को विधि-विधान से मावली देवी की पूजा-अर्चना के बाद सिरहासार भवन पहुंचाया गया. इसके बाद जोगी नौ दिनों के तप के लिए बनाए गए गड्ढे में बैठे. जोगी इस नौ दिन के दौरान बस्तर दशहरा के निर्विघ्न संपन्न होने की कामना करेंगे.

big news and program of 18 october
बस्तर दशहरा की रस्में

बिहार विधानसभा चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी आज संयुक्त चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. एनडीए के दोनों प्रमुख नेता बक्सर और भोजपुर जिले के कुल चार विधानसभा क्षेत्रों में संयुक्त निश्चय संवाद को संबोधित करेंगे.

big news and program of 18 october
बिहार विधानसभा चुनाव

IPL 2020: हैदराबाद vs कोलकाता

आईपीएल 2020 का 35वां मैच आज खेला जाएगा. आज का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा. यह मैच अबू धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में खेला जाएगा. शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला था. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने बाजी मारी.

big news and program of 18 october
आईपीएल 2020

कोटक बैंक का ग्राहकों के लिए त्‍योहारी तोहफा

त्‍योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है. आज इसका दूसरा दिन है. इसको देखते हुए देश के निजी और सरकारी बैंकों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के ऑफर्स दिए हैं. इस कड़ी में निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने भी एक त्‍योहारी ऑफर लॉन्‍च किया है. दरअसल, निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने होम लोन पर ब्याज दर घटाकर सात प्रतिशत कर दिया है. यह बाजार में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी रखने वाले भारतीय स्टेट बैंक के बराबर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.