ETV Bharat / state

BIG BREAKING:दंतेवाड़ा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, तीन महिला नक्सली ढेर

author img

By

Published : Oct 31, 2021, 6:16 AM IST

Updated : Oct 31, 2021, 10:49 PM IST

big-breaking-news-cg-update-samachar-taza-khabar-top-headlines-today-big-news
बड़ी खबर

22:48 October 31

दंतेवाड़ा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, तीन महिला नक्सली ढेर

दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस एनकाउंटर में पांच लाख रुपये की इनामी सहित तीन महिला नक्सलियों ने सरेंडर किया है 

22:07 October 31

गोवा नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में दंतेवाड़ा ने जीते 11 मेडल

गोवा नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में दंतेवाड़ा जिले के खिलाड़ियों ने 3 गोल्ड 3 सिल्वर और 5 ब्रांच मेडल जीते हैं. इन खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर दंतेवाड़ा जिले का नाम रोशन किया है. 

18:46 October 31

राज्य स्थापना दिवस पर अलंकरण सम्मान की घोषणा

रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर अलंकरण सम्मान की घोषणा की गई है. संस्कृति अमरजीत भगत ने इसकी घोषणा की है.  जिसके तहत इन वर्गों में सम्मान दिया जाएगा.  

शहीद वीर नारायण सिंह सम्मान -जानकी प्रसाद पुलस्त  

लखनलाल मिश्र सम्मान -कुंदन लाल गौर  

यति यतन लाल सम्मान -रामकृष्ण मिशन आश्रम  

गुण्डाधुर सम्मान -रोहिणी साहू  

मिनीमाता सम्मान -कल्पना देशमुख

गुरु घासीदास सम्मान (सामाजिक चेतना )-पुराणिक लाल चेलक  

ठाकुर प्यारेलाल सम्मान (सहकारिता )-छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित, रायपुर  

हाजी हसन अली सम्मान (उर्दू भाषा सेवा )-रौनक जमाल  

पं रविशंकर शुक्ल सम्मान (सामाजिक आर्थिक शैक्षणिक )-विद्या राजपूत  

पं सुंदरलाल शर्मा सम्मान (साहित्य )-नंदकिशोर तिवारी

चक्रधर सम्मान (संगीत एवं कला )-प्रभंजय चतुर्वेदी  और सुनील तिवारी  

दाऊ मंदराजी सम्मान (लोककला )-काशीराम साहू और रेखा देवार  

डॉ खूबचंद बघेल सम्मान (कृषि )-मुकेश चौधरी  

महाराजा अग्रसेन सम्मान (सामाजिक समरसता )-एम के नायडू  

दानवीर भामाशाह सम्मान (दानशीलता )-भवानी साव रामलाल साव धर्मादा  

बिलासाबाई केंवटिन सम्मान (मछली पालन )-अनिल साहू  

संस्कृति भाषा सम्मान (संस्कृत भाषा )-तोयनिधि वैष्णव

18:10 October 31

बीजापुर में सीआरपीएफ ने नक्सली स्मारक को किया ध्वस्त

बीजापुर में सीआरपीएफ ने नक्सली स्मारक को ध्वस्त किया है. सीआरपीएफ की 229वीं बटालियन के जवानों ने यह कार्रवाई की है.

16:27 October 31

पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर संगोष्ठी का आयोजन

रायपुर में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया है. यह आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में हो रहा है. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे और पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरण दास इस कार्यक्रम में मौजूद हैं. मंत्री कवासी लखमा भी इसमें शामिल हुए हैं  

15:08 October 31

मितानिनों ने दी स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को जन्मदिन की बधाई

सरगुजा में मितानिन बहनों ने सरगुजिहा गीतों के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को दी जन्मदिन की बधाई. सिंहदेव के जन्मदिन पर जिले में स्वास्थ्य शिविर और रक्तदान शिविर का किया गया है आयोजन. अंबिकापुर के नवापारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दिल्ली से जुड़े स्वास्थ्य मंत्री 

14:55 October 31

कोरिया में कोरोना संक्रमण से छात्रा की मौत

कोरिया में एक स्कूली छात्रा की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई. कोरोना पॉजिटिव छात्रा की इलाज के दौरान आज सुबह मौत हो गई है. छात्रा को कल पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद कंचनपुर के कोविड अस्पताल में रेफर किया गया था. जहां छात्रा ने आज सुबह अंतिम सांस ली. छात्रा का प्रशासन और स्वाथ्य विभाग की निगरानी में अंतिम संस्कार किया जाएगा. 

13:40 October 31

क्रूज ड्रग्स केस: अरबाज मर्चेंट मुंबई की आर्थर रोड जेल से रिहा

क्रूज ड्रग्स केस: अरबाज मर्चेंट मुंबई की आर्थर रोड जेल से रिहा

13:37 October 31

रायपुर: अब हर दिन स्कूलों में 'रघुपति राघव' और 'वैष्णव जन' का होगा गायन

रायपुर: अब हर दिन स्कूलों में 'रघुपति राघव' और 'वैष्णव जन' का होगा गायन

मुख्यमंत्री भूपेश ने की घोषणा

इंदिरा गांधी और सरदार वल्लभभाई पटेल को स्मरण करते हुए CM ने किया ट्वीट

13:08 October 31

रायपुर: देर रात तीन युवकों के साथ लूटपाट

लुटेरों ने मारपीट भी की

एक युवक गंभीर हालात में ICU में एडमिट

बाइक भी तोड़फोड़ कर तालाब में फेंका

पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का मामला

12:16 October 31

राज्यसभा उपचुनाव: महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और केरल की एक-एक सीट के लिए 29 नवंबर को मतदान 

11:15 October 31

बलौदाबाजार: नहीं रहे जुड़वा भाई शिवनाथ और शिवराम

बलौदाबाजार: नहीं रहे जुड़वा भाई शिवनाथ और शिवराम

आत्महत्या की आशंका

परिजन बुखार से मौत की जता रहे आशंका  

2 सिर 4 हाथ और 2 पैर के थे अदभुत जुड़वा भाई

देश विदेश से देखने पहुंचते थे लोग

खैन्दा गांव में दी जाएगी मुखाग्नि

लवन पुलिस जांच में जुटी

09:17 October 31

कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

पुनीत राजकुमार का पूरे राजकीय सम्मान के साथ बेंगलुरु के कांतीरवा स्टूडियो में अंतिम संस्कार किया गया. कन्नड़ फिल्म के सभी लोग, CM बोम्मई और डी के शिवकुमार सहित सिद्धारमैया और बीएस युदियुरप्पा भी मौजूद रहे. 

08:14 October 31

वल्लभ भाई पटेल जयंती: अमित शाह ने केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित की

गुजरात: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित की. 

08:07 October 31

राहुल गांधी ने पूर्व पीएम इंदिरागांधी को श्रद्धांजलि दी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्व पीएम इंदिरागांधी की पुण्यतिथि पर शक्ति स्थल पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. 

07:13 October 31

कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

कर्नाटक: मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और अन्य की उपस्थिति में बेंगलुरु के कांतीरवा स्टूडियो में कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार को राजकीय सम्मान दिया गया. आज उनका अंतिम संस्कार होगा. 

07:05 October 31

ऑटो में बुजुर्ग के साथ 55 हजार रुपये की उठाईगिरी

त्योहारी सीजन के चलते रायपुर में उठाईगिरी गैंग सक्रिय हो गया है. रायपुर के मौदहापारा इलाके में दिनदहाड़े बुजुर्ग के साथ ऑटो में 55 हजार रुपयों की उठाईगिरी हुई. 

07:03 October 31

कांग्रेसी विधायक बृहस्पत सिंह की तबियत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती

रामानुजगंज के कांग्रेसी विधायक बृहस्पत सिंह की तबियत बिगड़ने पर उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के समापन कार्यक्रम में शामिल होने निकले थे इसी दौरान  घबराहट और चक्कर आने की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने बीपी और शुगर बढ़ना बताया है. 

06:08 October 31

BREAKING NEWS

भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि आज

Last Updated : Oct 31, 2021, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.