ETV Bharat / state

सिंहदेव और मरकाम के साथ दिल्ली रवाना हुए सीएम भूपेश, कल करेंगे सोनिया गांधी से मुलाकात

author img

By

Published : Aug 18, 2019, 11:57 PM IST

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए. इस दौरान स्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भी उनके साथ मौजूद रहे.

दिल्ली रवाना हुए सीएम भूपेश, सिंहदेव और मरकाम

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए. उन्होंने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने का समय मांगा है. हालांकि अब तक सोनिया गांधी से उन्हें मिलने का समय मिला है या नहीं ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है.

तीनों नेताओं के एक साथ दिल्ली जाने से प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. कयास लगाया जा रहा है कि यह तीनों नेता सोनिया गांधी से मिलकर प्रदेश कार्यकारिणी और निगम मंडल आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर विचार विमर्श कर सकते हैं.

निजी कार्यक्रम में हुए शामिल
इसके साथ ही यह भी संभावना जताई जा रही है कि भूपेश अपने साथ नई कार्यकारिणी की सूची और निगम आयोग मंडल अध्यक्षों के नाम लेकर सोनिया गांधी से मिल सकते हैं. कयास लगाया जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद सूची जारी कर दी जाए. हालांकि अब तक ये साफ नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि बघेल रविवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए.

Intro:रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली रवाना हुए उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भी दिल्ली रवाना हुए हैं




Body:दिल्ली में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज ही एक निजी कार्यक्रम में भाग लेंगे । भूपेश बघेल ने कल कांग्रेश की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने का समय मांगा है हालांकि अब तक सोनिया गांधी की ओर से उन्हें मिलने का समय मिला है या नहीं इस बात की जानकारी नहीं लग सकी है

लेकिन इन तीनों नेताओं के एक साथ दिल्ली जाने के बाद प्रदेश में राजनीति गरमा गई है कयास लगाया जा रहा है कि यह तीनों नेता सोनिया गांधी से मिलकर प्रदेश कार्यकारिणी और निगम मंडल आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर विचार विमर्श कर सकते हैं संभावना यह भी व्यक्त की जा रही है कि भूपेश बघेल अपने साथ नई कार्यकारिणी की सूची और निगम आयोग मंडल अध्यक्षों के नाम लेकर सोनिया गांधी से मिल सकते हैं और हो सकता है कि इस मुलाकात के बाद यह सूची जारी कर दी जाए।




Conclusion:हालांकि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि भूपेश बघेल मोहन मरकाम और टीएस सिंह देव आखिरकार एक साथ दिल्ली क्यों पहुंच रहे हैं यह जरूर है कि भूपेश बघेल ने सोनिया गांधी से मिलने का समय मांगा है तो हो सकता है कि यह दोनों नेता भी उनके साथ सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे और यदि तीनों नेता सोनिया गांधी से मुलाकात करते हैं तो नई कार्यकारिणी और निगम मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति पर विचार एमएस भी किया जा सकता है इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.