रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बस्तर दौरा रद्द हो गया है. भारी बारिश के कारण सीएम अब बस्तर दौरे पर नहीं जाएंगे. अब वर्चुअली सुकमा और जगदलपुर के कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल जुड़ेंगे. मौसम विभाग ने बस्तर संभाग में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था. सीएम भूपेश बघेल बस्तर में गोंचा पर्व में शामिल होने जगदलपुर जाने वाले थे. इसके साथ ही सुकमा में भी उनकी बड़ी जनसभा थी.
बस्तर गोंचा महापर्व में जाने का था कार्यक्रम: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर में गोंचा पर्व में शामिल होने जगदलपुर जाने वाले थे. यहां रामाराम स्थित मंदिर में दर्शन करने के बाद रॉक गार्डन के साथ ही पर्यटन केंद्र का लोकार्पण और अवलोकन करने वाले थे. इसके बाद उनका सुकमा में कार्यक्रम था. यहां मिनी स्टेडियम में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यस का कार्यक्रम था. लेकिन अब सीएम बारिश के कारण बस्तर नहीं जा रहे हैं. रायपुर से वर्चुअली कार्यक्रम में जुड़ेंगे.
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार से दक्षिण पश्चिम मानसून प्रदेश में सक्रिय हो गया है. मानसून भले ही देरी से आया हो लेकिन आते ही प्रदेश के लगभग सभी जिलों में झमाझम बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है.
आने वाले 2 दिनों के दौरान भी प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर बारिश हो सकती है. मध्य छत्तीसगढ़ भारी वर्षा के संकेत मिल रहे हैं. - मौसम वैज्ञानिक संजय बैरागी
भारी बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट: बस्तर, बीजापुर, कोंडागांव और गरियाबंद जिले के एक-दो स्थानों पर 24 घंटों के लिए गरज चमक के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद और बस्तर जिले के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने 48 घंटे का येलो अलर्ट जारी किया है.
सरगुजा संभाग के सभी जिले रायगढ़, कोरबा और जांजगीर जिले में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने को लेकर 72 घंटे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.