ETV Bharat / state

भाजपा सांसदों ने की पदयात्रा की शुरुआत, 31 अक्टूबर तक चलेगी यात्रा

author img

By

Published : Oct 2, 2019, 7:31 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 8:09 PM IST

गांधी जयंती पर बीजेपी के सांसदों ने 150 किलोमीटर की पदयात्रा की शुरुआत की. पदयात्रा के जरिए सांसद कार्यकर्ताओं से मिलकर आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिए जनसंपर्क करेंगे.

150 किलोमीटर की यात्रा तय करेंगे भाजपा सांसद

रायपुर: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर भाजपा सांसदों ने पदयात्रा की शुरुआत की. गांधी जयंती पर प्रदेश के 9 बीजेपी सांसद अपने-अपने क्षेत्र में बड़ी पदयात्रा करने जा रहे हैं. यह पदयात्रा 150 किलोमीटर की होगी, जिसे सांसद 31 अक्टूबर तक पूरी करेंगे.

31 अक्टूबर तक चलेगी पदयात्रा

रायपुर सांसद सुनील सोनी ने आनंद समाज लाइब्रेरी से पदयात्रा की शुरुआत की. उन्होंने आजाद चौक स्थित गांधी प्रतिमा से माल्यार्पण और आशीर्वाद लेकर यात्रा आगे बढ़ाया. रायपुर सांसद ने कहा कि 'यात्रा आगे भी जारी रहेगी. यात्रा के जरिए कार्यकताओं से भी सम्पर्क होगा, जो आगामी नगरीय निकाय चुनाव की दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा'.

पढ़े:गांधी @ 150 : रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव ने लॉन्च किया बापू का प्रिय भजन

150 किलोमीटर की यात्रा तय करेंगे सांसद
सोनी ने जानकारी दी है कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के सासंदों को पदयात्रा करने का आदेश दिया है. सोनी ने 150 किलोमीटर की यात्रा नहीं, बल्कि अनवरत यात्रा करने की बात कहीं है'. सांसद जगह-जगह ठहरकर जनता से बातचीत करेंगे. इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पदयात्रा में शामिल रहे.

Intro:cg_rpr_01_bjp_sansad_padyatra_7203517

रायपुर। महात्मा गांधी की 150 वी जयंती के अवसर से भाजपा सांसद पदयात्रा की शुरुआत की। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर प्रदेश के 9 बीजेपी सांसद अपने-अपने क्षेत्र में बड़ी पदयात्रा करने जा रहे हैं. यह पदयात्रा 150 किलोमीटर की होगी, जिसे सांसद 31 अक्टूबर तक यात्रा पूरी करेंगे. रायपुर सांसद सुनील सोनी आनंद समाज लाइब्रेरी से पदयात्रा की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने आजाद चौक स्थित गांधी प्रतिमा से माल्यार्पण और आशीर्वाद लेकर यात्रा की शुरुआत की।
Body:
रायपुर सांसद सुनील सोनी ने कहा कि यह यात्रा आगे भी जारी रहेगी । उन्होने कहा कि यात्रा के ज़रिए कार्यकताओ से भी सम्पर्क होगा जो आगामी नगरीय निकाय चुनाव की दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा। देशभर में सभी सांसद करेंगे अपने संसदीय क्षेत्रों में पदयात्रा करेंगे। । सुनील सोनी कहते है कि मोदी जी ने देश भर के सासंदो को पदयात्रा करने कहा है। मैं केवल 150 किमी की यात्रा नही अनवरत यात्रा करूंगा, ये यात्रा सार्थक होनी चाहिए। वन टाइम यूज प्लास्टिक के उपयोग को बंद करने आव्हान किया जाएगा, स्वच्छ भारत के निर्माण में सब भागीदारी दे स्वराज कायम करने में सभी योगदान दे। लोगो से जगह जगह ठहरकर उनसे बात करेंगे। इस यात्रा को प्रभावी बनाना ही मूल उद्देश्य होगा। इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पदयात्रा में शामिल रहे।

बाईट- सुनील सोनी, सांसद, रायपुर

मयंक ठाकुर, ईटीवी भारत, रायपुरConclusion:
Last Updated : Oct 2, 2019, 8:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.