ETV Bharat / state

14 जून से होगी भाजपा की वर्चुअल रैली, कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित करना है मकसद

author img

By

Published : Jun 13, 2020, 8:46 PM IST

भारतीय जनता पार्टी रविवार से वर्चुअल रैली की शुरुआत करने जा रही है. इस रैली के जरिए पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मोदी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे.

virtual rally of BJP
पूर्व मंत्री राजेश मूणत

रायपुर: भाजपा की वर्चुअल रैली के व्यवस्थापक और छत्तीसगढ़ के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत ने रैली की तैयारियों को लेकर ETV भारत से खास बात की. मूणत ने इस चर्चा में वर्चुअल रैली के बारे में जानकारी दी.

भाजपा की वर्चुअल रैली

पूर्व मंत्री ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण के चलते छत्तीसगढ़ में भाजपा वर्चुअल रैली करने जा रही है. इस रैली के जरिए कार्यकर्ता घर से ही सीधे जुड़ेंगे. साथ ही इससे लॉकडाउन के नियमों का भी पालन होगा. मूणत ने बताया कि वर्चुअल रैली का मकसद नेता और कार्यकर्ताओं के बीच संवाद स्थापित करना है. इसके साथ ही रैली में कार्यकर्ता नेताओं से सवाल भी कर सकेंगे.

रात में शराब ज्यादा बिके इसलिए सरकार 9 बजे तक खोल रही है दुकान: राजेश मूणत

दिग्गज नेता होंगे शामिल

मूणत ने बताया कि इस वर्चुअल रैली में प्रदेश के कई नेता सीधे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इस वर्चुअल रैली में छत्तीसगढ़ के प्रभारी अनिल जैन, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, रामविचार नेताम, पूर्व मंत्री पून्नूलाल मोहले, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जैसे प्रदेश के दिग्गज नेता कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

गिनाई जाएगी मोदी सरकार की उपलब्धियां

मूणत ने बताया कि वर्चुअल रैली की शुरुआत 14 जून से की जाएगी, जो 18 जून तक चलेगी. रैली के जरिए पार्टी के नेता और कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाएंगे. इसके साथ ही इस रैली के जरिए कार्यकर्ताओं को जोड़ा भी जाएगा और उनके साथ संवाद स्थापित किया जाएगा. यूट्यूब और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए वर्चुल रैली में नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.