ETV Bharat / state

बैकुंठपुर में गिरा कांग्रेस का किला, भैयालाल राजवाड़े बोले काम ना करने वालों को मिली सजा

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 4, 2023, 8:33 PM IST

Baikunthpur Chhattisgarh vidhan sabha chunav छत्तीसगढ़ की बैकुंठपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखी गई. यहां से कांग्रेस ने अंबिका सिंहदेव को चुनावी मैदान में उतारा था. जबकि बीजेपी की ओर से पूर्व मंत्री भैया लाल राजवाड़े चुनाव लड़ा. 3 दिसंबर को आए चुनाव परिणाम के बाद भैयालाल राजवाड़े इस विधानसभा सीट से 25 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की. BJP MLA Bhaiyalal Rajwade

BJP MLA Bhaiyalal Rajwade
बैकुंठपुर विधानसभा में क्यों हारी कांग्रेस ?

भैयालाल राजवाड़े बोले काम ना करने वालों को मिली सजा

रायपुर : छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े ने बैकुंठपुर विधानसभा से इस बार जीत हासिल की है. आईए भैयालाल राजवाड़े से जानते हैं कि इस बार के विधानसभा चुनाव में क्या खास रहा. कांग्रेस की उम्मीदवार बैकुंठपुर विधानसभा सीट से क्यों हारी ?

सवाल : भाजपा की जीत की मुख्य वजह क्या है?
जवाब : कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में 36 घोषणा की थी, एक भी घोषणा पर अमल नहीं किया गया। उससे लोग नाराज थे. कांग्रेस विधायक अंबिका सिंह देव का काम क्षेत्र में शून्य था. इस कारण से भी स्थानीय लोग काफी नाराज थे.उन्होंने कहीं गांव में भ्रमण नहीं किया, ना किसी से मुलाकात की. ना ही किसी का कोई काम किया. इसकी नाराजगी भी क्षेत्र में थी. इतनी घोषणाओं के बाद कुछ पूरा नहीं किया और हमको ठग दिया. इससे भी जनता काफी नाराज थी. इस कारण से जनता खामोश रही.हमारा घोषणा पत्र बनने के बाद कांग्रेस ने एक के बाद एक घोषणा की, लोग समझ गए कि यह ठगने वाली घोषणाएं है. इसलिए जनता ने खामोश रहते हुए बीजेपी को वोट किया.

सवाल : आप लोग भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाया था, क्या इसका भी असर चुनाव में देखने को मिला है ?
जवाब : इसका भी असर पड़ा है. इस 5 साल में भ्रष्टाचार के अलावा हुआ क्या है. हर जगह भ्रष्टाचार हुआ है.

सवाल : अपने धान का समर्थन मूल्य 3100 देने की घोषणा की थी. इसके अलावा भी कई अन्य घोषणाएं की है.उसे कैसे पूरा करेंगे.जबकि आप पहले इसे फ्री की रेवड़ी बताते थे ?
जवाब : हम दावे के साथ इन घोषणा को पूरा करेंगे, यह मोदी जी की घोषणा है. हमारा बयान बदल नही है. उसे समय धान की उपज कम थी, इसलिए बोलते थे इतना कहां से होगा.आजकल हाईब्रिड आ जाने से धान की उपज बढ़ी है. इसलिए हम लोगों ने भी उसके दाम बढ़ा दिए.

सवाल : आप मंत्री रह चुके हैं यदि भूपेश के मंत्रिमंडल की बात किया तो उनका कामकाज कैसा रहा?
जवाब : उनके मंत्रिमंडल का कुछ समझ नहीं आता है. मंत्री कुछ बोलते हैं मुख्यमंत्री कुछ और करते हैं. सिंहदेव और भूपेश बघेल की जोड़ी 5 साल तक खींचते रहे. कोई काम धाम नहीं किया.

सवाल : विधायक दल की बैठक होने वाली है ऐसे में बीजेपी से मुख्यमंत्री के चेहरे की बात की जाती वह कौन हो सकता है ?
जवाब : विधायक दल की बैठक होगी.एक वन टू वन सबसे चर्चा होगी. पर्यवेक्षक आएंगे, उसके बाद एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी. वह रिपोर्ट दिल्ली जाएगी. वहां जिस नाम पर मोहर लगाएंगे वह सीएम बनेगा.

सवाल : आप मंत्री रह चुके हैं और संभावना जताई जा रही है कि जो आने वाले समय मंत्रिमंडल बनेगा उसके लिए आप भी दावेदारी करेंगे ?
जवाब : हम लोग दावेदारी नहीं करते हैं. पार्टी नेतृत्व में जो भी जिम्मेदारी देंगे उसे ईमानदारी से हम पूरा करेंगे.

बेमेतरा जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा, साजा से मंत्री चौबे तो नवागढ़ से गुरु रूद्र भी हारे
भूपेश बघेल ने सौंपा इस्तीफा, बीजेपी में सरकार बनाने की हलचल तेज
छत्तीसगढ़ में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद रमन सिंह सीएम की रेस में आगे, जानिए सियासी सफर


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.