Bageshwar Dham Sarkar : धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में क्या वाकई होता है चमत्कार?  देखिए पूरी पड़ताल

author img

By

Published : Jan 20, 2023, 6:07 PM IST

Updated : Jan 20, 2023, 6:56 PM IST

pandit dhirendra shashtri Maharaj

बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री का दरबार इन दिनों छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लगा हुआ है. शुक्रवार को धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार का आयोजन किया गया. इसमें अपनी अपनी अर्जी लेकर भक्त पहुंचे. कुछ लोगों को धीरेंद्र शास्त्री ने मंच पर बुलाया. उनकी समस्या एक पर्ची पर लिखी, फिर मंच पर पहुंचने वाले भक्तों से बातचीत की और समस्या पूछा. बाद में वही समस्या उनकी पर्ची पर लिखी दिखी. इस तरह उन्होंने एक के बाद एक कई लोगों को मंच पर बुलाया और उनके मन की शंका और सवालों को पर्ची में लिखकर उन्हें बताया, यह प्रक्रिया लगातार जारी रही.

बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री का दरबार

रायपुर: जिनकी अर्जी धीरेंद्र शास्त्री ने स्वीकार कर ली, उन्हें मंच पर बुलाया. ईटीवी भारत ने उनमें से एक महिला से मंच पर जाने के पहले बातचीत की. महिला का नाम वर्षा तिवारी है. वर्षा ने बताया कि "रायपुर की रहने वाली हूं. अपनी समस्या को लेकर दरबार में पहुंची हूं. महाराज की बातों पर विश्वास है. पूरी आस्था के साथ आज इस दरबार में आई हूं." जब महिला से समस्या पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि "वे महाराज के सामने ही बताएंगी."

पर्ची में देखकर बताई महिला की परेशानी: इसके बाद यह महिला मंच पर चली गई. बाद में महाराज ने पर्ची में देखकर बताया कि इस महिला के पति का स्वास्थ्य खराब है. पिछले 10 साल से उन्हें फिट (मिर्गी) आती है. इससे वे काफी परेशान हैं. इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने आश्वासन दिया कि वे जल्दी ठीक हो जाएंगे. यह सुनकर महिला धीरज शास्त्री के चरण में लोट गई.

इसी बीच एक और भक्त धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में अपनी समस्याओं की पर्ची लेकर पहुंचा. दरबार में पहुंचते ही धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि "तुम्हारे जेब में एक पर्ची है, जिसमें 6 सवाल लिखे हुए हैं. भक्त ने उस पर्ची को निकालकर सामने रख दिया, तो उसमें 6 सवाल ही लिखे हुए थे. जिसके बाद भक्तों के नारे से पूरा कार्यक्रम स्थल गूंज उठा.

मीडिया पर्सन को दिया खुला चैलेंज: इस बीच धीरेंद्र शास्त्री ने दावा किया कि "कोई भी मीडिया पर्सन खड़ा हो, चारों पंडाल की लाखों की भीड़ में से किसी को भी उठाकर ले आए. उसके बारे में पहले से ही पर्चा लिख देंगे और उसके बारे में सबकुछ बता देंगे. रायपुर की एक महिला पत्रकार ने इस चैलेंज को कबूला. दूसरी तरफ धीरेंद्र शास्त्री कागज पर कुछ लिखने लगे और पत्रकार से कहा, जाइए जिसे चाहे उसे ले आइए, पर्चा तो उसी का निकलेगा.

यह भी पढ़ें: रायपुर में बागेश्वर सरकार का दिव्य दरबार, देखिए VIDEO

पहले ही लिख दिया रिपोर्टर द्वारा चयनित महिला की जानकारी: रिपोर्टर ने एक बीमार बच्चे के साथ आई महिला को भीड़ से उठाया और उसे मंच की ओर ले जाया गया. मंच पर जब महिला आई तो धीरेंद्र शास्त्री ने रिपोर्टर से पूछा कि "जिस महिला को आप लेकर आए, क्या उसके बारे में जानते हैं, क्या उनका नाम जानते हैं, उन्हें पहचानते हैं" रिपोर्टर ने ना में जवाब दिया. महिला से भी यही बात बाबा ने पूछी, महिला ने भी कहा कि वो पहले से न तो किसी को जानती है, न ही किसी को अपनी समस्या बताई.

इसके बाद धीरेंद्र कृष्ण ने महिला से उनके बच्चे का नाम पूछा. महिला ने कहा दिव्यांश सिंह, बच्चे को चलने फिरने में समस्या थी, बीमार रहता था. धीरेंद्र शास्त्री ने पहले से लिखा पर्चा महिला के सामने रख दिया, जिसमें लिखा था, महिला बच्चे को लेकर परेशान है. बच्चे का नाम दिव्यांश है, नसों में परेशानी के कारण वो चल फिर नहीं पाता, बच्चे को झटके आते हैं. परिवार में आर्थिक परेशानियां हैं, परिवार की कुल देवता कोई माता है. महिला बिलासपुर की रहने वाली हैं.

यह देखकर भरे गले से महिला जय-जयकार करने लगी. भीड़ ने भी जय श्रीराम का हुंकार नारा लगाया. इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री ने महिला को दो मंत्र बताए और कुल देवी की पूजा करने की सलाह देते हुए कष्ट दूर होने की बात कही.

बाबा ने की कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा: आज के बागेश्वर धाम दिव्य दरबार में लाखों की संख्या में लोग पहुंचे थे. उन्होंने दरबार में अपनी अर्जी लगाई थी, लेकिन आज के दरबार में 4-6 लोगों से ज्यादा भक्तों की अर्जी स्वीकार नहीं की गई. कुछ देर के बाद बाबा ने कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा कर दी.

Last Updated :Jan 20, 2023, 6:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.