ETV Bharat / state

BSC नर्सिंग में प्रवेश दिलाने के नाम पर ठगी, बिहार से दो आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 5, 2019, 9:39 PM IST

बिहार से दो आरोपी गिरफ्तार

BSC नर्सिंग में प्रवेश दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने बिहार के नवादा से धर दबोचा है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) के नाम का उपयोग कर BSC नर्सिंग में प्रवेश दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस ने ठगी के दोनों शातिरों को नवादा के बिहार से गिरफ्तार किया है.

बता दें कि दोनों शातिर संदीप उर्फ सोनू और सीजन कुमार, जिसमें संदीप इसके पहले भी धोखाधड़ी के मामले में नवादा जेल जा चुका है. वहीं पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो लैपटॉप, दो प्रिंटर और 4 नग मोबाइल भी जब्त किया है.

प्रदीप चौबे ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट
मामले की शिकायत मंडल के सलाहकार प्रदीप चौबे ने राजधानी के राखी थाने में दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया था कि 16 जून 2019 को BSC नर्सिंग प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें दोनों आरोपी मंडल के नाम का उपयोग कर प्रवेश दिलाने का झांसा देकर ठगी कर रहे थे. शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुटी थी.

पढ़ें : छत्तीसगढ़: राजनांदगांव में मुठभेड़, पुलिस ने बरामद किये सात नक्सलियों के शव, देखें वीडियो

व्यापमं को लेकर पूछताछ जारी
फिलहाल राखी पुलिस दोनों आरोपियों से व्यापमं को लेकर पूछताछ कर रही है. सवाल ये उठता है कि सुरक्षा होने के बावजूद आरोपियों के पास व्यापमं का डाटा कहां से आया.

Intro:रायपुर छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के नाम का उपयोग कर बीएससी नर्सिंग में प्रवेश दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले नवादा बिहार के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार । दोनों आरोपियों को पुलिस ने नवादा बिहार से गिरफ्तार किया है ।


Body:दोनों आरोपी व्यापम परीक्षा मंडल के नाम का उपयोग कर बीएससी नर्सिंग में प्रवेश दिलाने के नाम पर कर रहे थे ठगी । दोनों आरोपी मूलतः नवादा बिहार के रहने वाले हैं । आरोपी संदीप उर्फ सोनू पूर्व में भी धोखाधड़ी के प्रकरण में नवादा जेल जा चुका है दूसरे आरोपी का नाम सीजन कुमार है ।


Conclusion:व्यापम का डाटा आरोपियों को कहां से प्राप्त हुआ इस संबंध में आरोपियों से विस्तृत पूछताछ पुलिस कर रही है । आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो लैपटॉप दो प्रिंटर और 4 मोबाइल भी जप्त किया है । आरोपियों के विरुद्ध खाना राखी में अपराध दर्ज किया गया था । इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भी पता शादी पुलिस द्वारा की जा रही है आरोपियों से इस तरह की धोखाधड़ी की अन्य घटनाओं के बारे में भी विस्तृत पूछताछ इन आरोपियों से पुलिस कड़ाई से कर रही है । इस मामले की शिकायत व्यावसायिक परीक्षा मंडल के सलाहकार प्रदीप चौबे ने राजधानी के राखी थाना में कराई थी । दिनांक 16 जून 2019 को बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी ।


नोट आरोपियों के विजुअल और फोटो रिपोर्टर एप से भेज रहा हूं

बाइट प्रफुल्ल ठाकुर एडिशनल एसपी सिटी रायपुर


रितेश तंबोली ईटीवी भारत रायपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.