ETV Bharat / state

12 अप्रैल तक 44 लाख 53 हजार लोगों को लगा टीका, फिर भी हालात बेकाबू

author img

By

Published : Apr 15, 2021, 5:33 PM IST

छत्तीसगढ़ में 12 अप्रैल तक 44 लाख 50 हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाया जा चुका है, फिर भी हालात बेकाबू हो रहा है. छत्तीसगढ़ में हर दिन 12 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. कोरोना से मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती ही जा रही है. कुछ जिलों में हालात इतने बदतर हो गए हैं कि लाशें जलाने तक के लिए जगह कम पड़ रही है.

Corona vaccination
कोरोना टीकाकरण

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ों हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है. बीते 1 हफ्ते से हर दिन अकेले छत्तीसगढ़ में 10 हजार से ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं. बीते साल सितंबर महीने में जब छत्तीसगढ़ में कोरोना अपने पीक पर था, उस दौरान भी राज्य में हर दिन 4 हजार मरीज ही मिल रहे थे. इस साल अकेले रायपुर जिले में 4 हजार से ज्यादा संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. प्रदेश में हालात बद से बदतर होती जा रही है. बुधवार को छत्तीसगढ़ में 14250 संक्रमित मरीज मिले हैं. 73 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

12 अप्रैल तक 4453200 लोगों को लगा है टीका

छत्तीसगढ़ में कोरोना से बचाव के लिए 12 अप्रैल तक 44 लाख 53 हजार 200 लोगों को टीका लगाया जा चुका है. प्रदेश में 4 लाख 31 हजार 878 लोगों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है. इसमें 1 लाख 96 हजार 601 स्वास्थ्यकर्मी, 1 लाख 40 हजार 358 फ्रंटलाइन वॉरियर्स और 45 वर्ष से अधिक उम्र के 94,929 लोग शामिल हैं. छत्तीसगढ़ में 88 फीसदी स्वास्थ्यकर्मियों, 85 फीसदी फ्रंटलाइन वॉरियर्स और 45 वर्ष से अधिक के 60 फीसदी लोगों को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगाया जा चुका है. 58 फीसदी स्वास्थ्यकर्मी और 48 फीसदी फ्रंटलाइन वॉरियर्स को टीके का दूसरा दोज भी दिया जा चुका है.

रायपुर में ट्रक बने शव वाहन, मुक्तिधाम तक लाए जा रहे हैं शव

45 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगा पहला टीका

छत्तीसगढ़ में अबतक 45 वर्ष से अधिक उम्र के 34 लाख 98 हजार 378 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीके का पहला डोज दिया जा चुका है. इसमें 94,929 को दूसरी खुराक भी दे दी गई है. इस आयु वर्ग के कुल 58 लाख 66 हजार 599 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य है. प्रदेश के 2 लाख 96 हजार 794 स्वास्थ्यकर्मियों को 2 लाख 46 हजार 140 फ्रंटलाइन वॉरियर्स को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है. प्रदेश में शासकीय और निजी क्षेत्र में कुल 3 लाख 38 हजार 874 स्वास्थ्यकर्मी और 2 लाख 90 हजार 720 फ्रंटलाइन वॉरियर्स को टीकाकरण का लक्ष्य है.

रायपुर जिले में कोरोना और मौत के आंकड़े

तारीख नए मरीज मौत

9 अप्रैलमरीज 2622मौत 28
10 अप्रैल 3797 42
11अप्रैल 2833 37
12 अप्रैल 3442 51
13 अप्रैल4168 53
14 अप्रैल 3960 33
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.