ETV Bharat / state

Anurag Thakur on Bhupesh Government: चुनावी साल में छत्तीसगढ़ की जनता को माफिया सरकार से मिलेगी छुट्टी: अनुराग ठाकुर

author img

By

Published : Feb 25, 2023, 5:49 PM IST

Updated : Feb 25, 2023, 10:10 PM IST

Union Information and Broadcasting Minister केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर शनिवार को रायपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर पहुंचने के साथ ही उन्होंने प्रदेश की भूपेश सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी. कांग्रेस की सरकार को 'माफिया सरकार' करार देते हुए चुनावी साल में प्रदेश की जनता को इससे छुटकारा मिलने का दावा किया. वहीं ईडी की कार्रवाई को जांच एजेंसी की समान्य प्रक्रिया बताया.

Union Information and Broadcasting Minister Anurag Thakur
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने छग में किया बड़ा दावा

रायपुर: देश की राजनीति का केंद्र इन दिनों रायपुर बना हुआ है. एक ओर कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन चल रहा है तो वहीं छग से लेकर दिल्ली तक के बीजेपी नेता कांग्रेस पर हमलावर हैं. इसी कड़ी में शनिवार को रायपुर पहुंचे केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि "चुनावी साल में छत्तीसगढ़ के लोगों को बहुत बड़ा गिफ्ट मिलने वाला है. यहां की जनता को माफिया सरकार से छुट्टी मिलने वाली है."

छत्तीसगढ़ में मची है लूट, इसलिए जांच एजेंसियां दे रहीं दबिश: लगातार केंद्रीय एजेंसियों के छापा मारने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि "छत्तीसगढ़ में इतना भ्रष्टाचार क्यों है. ऐसी कितनी लूट मची है, जिसके कारण एजेंसियों को दबिश देनी पड़ती है, कार्रवाई करनी पड़ती है. देश को भ्रष्टाचार से मुक्त करने का 2014 में हमने संकल्प लिया था. एजेंसियां अपना काम करती हैं. सरकार का इसमें कोई दखल नहीं होता. जो भ्रष्टाचार करेगा, उसके खिलाफ एजेंसियां कार्रवाई पहले भी करती रही हैं. पिछले 7 दशक का अगर रिकॉर्ड देखा जाए, तो एजेंसी अपना काम करती रही हैं और आगे भी करते रहेंगी."

BJP on Congress Adhiveshan: भाजपा ने पूछे 14 सवाल, कहा केंद्रीय नेतृत्व रायपुर में है, घोषणा पत्र के वादे का क्या हुआ?

माफिया सरकार को जनता नहीं करेगी माफ: अनुराग ठाकुर ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा "माफिया सरकार को छत्तीसगढ़ की जनता कभी माफ नहीं करेगी. छत्तीसगढ़ के संसाधनों को लूट कर यहां के सत्ताधारी लोग सरकारी खजाने की बजाय अपनी जेब भर रहे हैं. सबसे बड़ी समस्या यह है कि जिस गरीब के लिए पक्का मकान बनाने का काम, नल से जल देने का काम मोदी सरकार कर रही है, उसे छत्तीसगढ़ के गरीबों से दूर रखा जा रहा है. एक ओर 16 लाख गरीबों को पक्के मकान से वंचित रखा जा रहा है, वही गांधी परिवार के लिए 5 स्टार टेंट का निर्माण किया जा रहा हैं. गरीब के नल से जल नहीं आता, न ही उनके घर तक नल लगाने का काम किया जाता है, लेकिन कांग्रेस के नेता के लिए करोड़ों खर्च कर गुलाब की पंखुड़िया बिछाए जाते है. यह दिखाता है कि कांग्रेस पार्टी एक परिवार तक सीमित है, गरीबी के लिए कुछ नहीं करती है."

  • Raipur| Cong used to claim of giving unemployment allowance to youth but in last 4 yrs 26000 unemployed people have committed suicide in Chhattisgarh. Naxals have executed targeted killings of many leaders. Why is the state govt still taking no action?: Anurag Thakur, I&B Min pic.twitter.com/9IGuTVkw7K

    — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

4 साल में 26 हजार लोगों ने छग में की आत्महत्या : पीएम आवास मामले में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा कि "प्रधानमंत्री आवास योजना पर मंत्री से लेकर अधिकारी तक को चिट्ठी लिखी गई. मेरे से ज्यादा जरूरी तो टीएस सिंहदेव का सर्टिफिकेट है, जिन्होंने इस्तीफा दिया था. गरीबों को पक्का मकान देने के लिए कांग्रेस की सरकार ने बजट में प्रावधान नहीं, उस पर मुख्यमंत्री चुप क्यों है. देशभर में 56 फीसदी से ज्यादा और कई राज्यों में 90 फीसदी तक जल जीवन मिशन के में नल लगाने का काम किया गया. यहां 23 प्रतिशत ही क्यों. क्या मजबूरी है यहां के सरकार की और क्या माफियाओं के सामने इतनी झुक गई है. जो सरकार शराबबंदी की बात करती थी आज घर-घर शराब पहुंचाने का ठेका भी ले लिया है. युवाओं को कहते थे बेरोजगारी भत्ता देंगे. 4 सालो में 26 हजार लोगों के आत्महत्या की घटनाएं सामने आई है."

भाजपा नेताओं की टारगेट किलिंग पर बने हैं मूकदर्शक: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने छत्तीसगढ़ में भाजपा के लोगों की टारगेट किलिंग का आरोप लगाया. कहा "यहां पर नक्सलियों ने एक के बाद एक भाजपा के नेता की हत्याएं की. यह एक टारगेट किलिंग है. इस पर यहां की सरकार मूकदर्शक बनकर बैठी है."कांग्रेस अध्यक्ष को लेने 10 लोग भी नहीं पहुंचे: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर पलटवार करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा "जहां के अध्यक्ष को लेने 10 व्यक्ति भी न आए हों लेकिन परिवार के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर सड़कों पर फूल बिछाए गए हों, तो इससे यह पता चलता है कि आज भी पार्टी कहां पर है."

'कांग्रेस अपने नेताओं से पूछे कि चुनाव आते ही क्यों जाने लगते हैं मंदिर': कांग्रेस के सवाल क्या मंदिर मस्जिद जाने से रोजगार मिलेगा पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि "कांग्रेसी चुनाव आते ही मंदिर क्यों जाते हैं. जनेऊ क्यों धारण कर लेते, क्यों मंदिरों के चक्कर काटते हैं. कांग्रेस को अपने नेताओं से पूछना चाहिए. यही कांग्रेस है, जिन्होंने 70 सालों में न केदारनाथ धाम न काशी विश्वनाथ धाम सोमनाथ धाम और न ही अयोध्या धाम पर काम किया. लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार में कला संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम किया गया है. दिव्य और भव्य सोमनाथ धाम, काशी विश्वनाथ धाम, केदारनाथ धाम बनाया गया. आने वाले साल में भव्य अयोध्या धाम बनकर तैयार हो जाएगा. कांग्रेस के लोग केवल मूकदर्शक बनकर रहते हैं."

Last Updated : Feb 25, 2023, 10:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.