ETV Bharat / state

अमित जोगी ने की कोरोना संक्रमित बच्चों के लिए अलग से अस्पताल की मांग

author img

By

Published : Apr 20, 2021, 10:57 PM IST

छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अलग से बच्चों के लिए अस्पताल की मांग की गई है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को पत्र लिखकर पूरे प्रदेश में बच्चों के लिए अलग से अस्पताल बनाने की मांग की है.

Amit Jogi demands hospital for Corona infected
अमित जोगी ने अस्पताल की मांग

रायपुर: बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को पत्र लिखकर कोविड संक्रमित बच्चों के लिए अलग से कोविड अस्पताल खोलने की मांग की है. पत्र में अमित जोगी ने स्वास्थ्य मंत्री से कहा है कि वर्तमान परिस्थिति में महामारी के संक्रमण से बच्चे प्रभावित हो रहे हैं, जिनके तत्काल इलाज के लिए प्रदेश और रायपुर में किसी भी बच्चों के अस्पताल में उचित व्यवस्था नहीं है और ना ही किसी अस्पताल प्रबंधन द्वारा संक्रमित बच्चों को भर्ती किया जा रहा है.

अमित जोगी ने कहा है कि सरकार द्वारा आदेश नहीं होने के कारण अस्पताल प्रबंधन द्वारा बच्चों के इलाज के लिए कोविड-19 नहीं बनाया गया है. कोरोना से संक्रमित बच्चों के माता-पिता अपने बच्चों का इलाज कराने के लिए दर-दर भटक रहे हैं. ऐसी स्थिति को देखते हुए 24 घंटे के भीतर बच्चों के लिए कोविड का इलाज शुरू किया जाए.

कोविड के HERO: दुर्ग के प्रवीण कोरोना के मरीजों को पहुंचा रहे संजीवनी

मांग पर सरकार ने नहीं दिया ध्यान

अमित जोगी ने एक और पत्र में स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि संचालक स्वास्थ्य सेवाएं (DHS) ने 10 अप्रैल को 20,000, 11 अप्रैल को 70,000 और 13 अप्रैल को 50,000 रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए शासन को मांग पत्र भेजे थे. जिसमें कुल 1.40 लाख इंजेक्शन की मांग की गई थी, लेकिन मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन ने मात्र 90 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन का क्रय-ऑर्डर दिया है. DHS ने 25 मार्च और 13 अप्रैल के बीच एक के बाद एक शासन को 8 मांग पत्र भेजे हैं. इन मांग पत्रों में कोविड-19 की रोकथाम, नियंत्रण और उपचार के लिए गहन चिकित्सा इकाइयों (ICU) के लिए 100 वेंटिलेटर, 200 मल्टी-पैरामीटर मॉनिटर और 200 सिरिंज पंप, टेस्टिंग के लिए 6.10 लाख RT-PCR और 12 लाख रैपिड (एंटिजन) टेस्ट किट्स, 500 जम्बो ऑक्सिजन सिलेंडेर (D-टाइप), कोरोना-सेनानियों के बचाव के लिए 4 लाख N-95 और 20 लाख ट्रिपल लेअर मास्क के साथ मरीजों के उपचार के लिए अन्य जीवन-रक्षक दवाइयों की भी मांग की गई थी, लेकिन बीते एक महीने में शासन ने इसपर कोई काम नहीं किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.