ETV Bharat / state

अमित जोगी ने CM बघेल से की PSC की परीक्षा रद्द करने की मांग, सरकार पर भी दागे कई सवाल

author img

By

Published : Sep 12, 2020, 7:46 PM IST

जेसीसी (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने छत्तीसगढ़ में 21 सितंबर को होनी वाली पीएससी की परीक्षा को रद्द करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पीएससी की परीक्षा क्यों आयोजित कराई जा रही है. क्या छत्तीसगढ़ में कोरोना खत्म हो गया है. क्या यहां संक्रमण का कोई खतरा नहीं है.

amit-jogi-demands-cm-bhupesh-baghel-to-cancel-psc-exam-in-chhattisgarh
सीएम बघेल से अमित जोगी ने की PSC की परीक्षा रद्द करने की मांग

रायपुर: देशभर में कुछ दिनों पहले NEET और JEE को लेकर जमकर हंगामा हुआ था. कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दल भी इसके विरोध में थे. कोरोना वायरस का हवाला देकर कांग्रेस इन परीक्षाओं को फिलहाल टालने की मांग कर रही थी, लेकिन केन्द्र सरकार ने परीक्षा आयोजित करवाई. साथ ही देशभर में छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा भी लिया था. अब छत्तीसगढ़ में पीएससी की परीक्षा होने वाली है. इसे लेकर जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.

अमित जोगी ने CM बघेल से की PSC की परीक्षा रद्द करने की मांग

जेसीसी (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि जब आप देश में NEET और JEE की परीक्षा का विरोध कर रहे थे, तो छत्तीसगढ़ में 21 सितंबर को पीएससी की परीक्षा क्यों आयोजित कराई जा रही है. क्या छत्तीसगढ़ में कोरोना खत्म हो गया है. क्या यहां संक्रमण का कोई खतरा नहीं है.

नीट और जेईई का विरोध छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ : भाजपा

पीएससी की परीक्षा स्थगित करने की मांग

बता दें कि अमित जोगी ने ये भी कहा कि जिस दिन छत्तीसगढ़ में पीएससी की परीक्षा ली जा रही है. साथ ही यूजीसी नेट का भी एक्जाम लिया जा रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि प्रदेश के विद्यार्थी कैसे एक ही दिन में दो परीक्षाएं दे पाएंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि सरकार पीएससी की परीक्षा स्थगित कर तारीख आगे बढ़ाएं.

JEE और NEET की परीक्षा के लिए छात्रों को परीक्षा केंद्रों के लिए किया गया रवाना

अमित जोगी ने भूपेश बघेल सरकार पर दागे सवाल

गौरतलब है कि अमित जोगी भी प्रदेश सरकार के तरह ही विरोध कर रहे हैं, उनका कहना है कि एक तो सरकार पहले केंद्र सरकार के फैसला का विरोध करती है, लेकिन अब खुद के प्रदेश में परीक्षाएं ले रही है. इस तरह के अमित जोगी ने भूपेश बघेल सरकार पर कई सवाल दागे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.