ETV Bharat / state

अब अजय चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेताओं को क्या समर्पित किया है ?

author img

By

Published : Jun 12, 2021, 2:37 PM IST

Updated : Jun 12, 2021, 4:52 PM IST

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर
पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर

छत्तीसगढ़ में इन दिनों 'बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना' जैसा सीन बन गया है. प्रदेश की सियासत इन दिनों 17 जून के आस-पास घूम रही है. विपक्ष ढाई-ढाई साल पर लगातार सवाल पूछ रहा है. शुक्रवार को राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की रचना की पंक्तियां पोस्ट करने के बाद पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने शनिवार को फिर कुछ कांग्रेस नेताओं को 'समर्पित' किया है. आप भी पढ़िए.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में 17 जून जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. विपक्ष सरकार की हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है. दरअसल, मुख्यमंत्री के तौर पर भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) का ढाई साल का टर्म 17 जून को पूरा हो रहा है. बीजेपी नेता लगतार इस पर बयान दे रहे हैं हैं. पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर (Ajay Chandrakar Tweet) बीच-बीच में 17 जून को लेकर ट्वीट कर रहे हैं.

आज फिर अजय चंद्राकर ने ट्वीट करते हुए एक शेर लिखा है और उसे 17 जून के लिए समर्पित बताया है. अजय चंद्राकर ने लिखा है...."चिंगारी को हवा लग जाये, तो वो चिताएं भी जलाती हैं..." 17 जून के विशेष अवसर पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं को समर्पित..."

ajay chandrakar
पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का ट्वीट

इससे पहले अजय चंद्राकर ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर (National Poet Ramdhari Singh Dinkar ) की कालजयी रचना 'रश्मिरथी' से पंक्तियां ट्वीट की थी. जो इस तरह है- "देवराज! हम जिसे जीत सकते न बाहु के बल से, क्या है उचित उसे मारें हम न्याय छोड़कर छल से? हार-जीत क्या चीज?वीरता की पहचान समर है, सच्चाई पर कभी हार कर भी न हारता नर है...चंद्राकर ने लिखा छ.ग.(कांग्रेस) की राजनीति 17 जून (दिन) पर विशेष पेश है."

"बाबा का बुलबुला... तो फूटेगा ही"

इससे पहले अजय चंद्राकर ने एक और ट्वीट किया था. "आज जून लग गया...? 17 जून को कांग्रेस सरकार के ढाई साल पूरे होंगे.. देखना है? मान. श्री टीएस सिंहदेव को राज सिंहासन मिलेगा (हाई कमान की विश्वसनीयता का सवाल है..) या सदा के लिए शिकार खेलने दक्षिण अफ्रीका जायेंगे.'बाबा का बुलबुला... तो फूटेगा ही".

"17 जून के बाद पंजाब जैसी स्थिति"

अजय चंद्राकर ने एक और ट्वीट कर लिखा था कि "छत्तीसगढ़ की स्थिति 17 जून के बाद पंजाब जैसी होगी. पंजाब में भी महाराजा और छत्तीसगढ़ में भी महाराजा. अजय चंद्राकर पहले भी इस लेकर ट्वीट कर चुके हैं. उन्होंने लिखा था 17 जून को ढाई साल पूरे होने वाले हैं, देखना है सिंहदेव को सिंहासन मिलेगा क्या ?"

17 जून: अजय चंद्राकर ने पोस्ट की दिनकर की पंक्तियां- 'क्या है उचित उसे मारें हम न्याय छोड़कर छल से?'

क्या बोले थे सिंहदेव ?

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo ) ने कहा कि छत्तीसगढ़ पंजाब नहीं है. छत्तीसगढ़ अपने हिसाब से चलेगा. वे और सीएम बघेल हाई कमान के मार्गदर्शन में साथ में काम करते रहेंगे. 17 जून तो आ ही रहा है, शीर्ष नेतृत्व जैसा जिम्मेदारी देगा निभाते रहेंगे. सिंहदेव ने हंसते हुए कहा कि चटपटी चर्चा होती रहती है. चलने दीजिए. लिखित एग्रीमेंट नहीं होता राजनीति में सब व्यवहारिकता की बातें होती है. वरिष्ठ मंत्री रविन्द्र चौबे ने अपनी बात रखी थी.

रविन्द्र चौबे ने क्या कहा था ?

कैबिनेट मंत्री और छत्तीसगढ़ सरकार के प्रवक्ता रविन्द्र चौबे ने कहा था कि सरकार पूरे 5 साल के लिए बनती है. भूपेश बघेल के नेतृत्व में ये सरकार 5 साल के लिए बनी है. छत्तीसगढ़ में विकास, किसानों और मजदूरों का चेहरा भूपेश बघेल हैं. मैं ये कह सकता हूं कि ऐसा कोई फार्मूला नहीं है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार पूरे 5 साल तक चलेगी और आने वाले समय में भी उनके नेतृत्व में सरकार चलेगी. उन्होंने ये भी कहा था कि भूपेश बघेल को हाईकमान का समर्थन है.

किसके पाले में कौन जाएगा, 17 जून क्या सियासी उठापटक को लेकर आएगा ? देखिए विधानसभा का गणित

रमन सिंह ने भी किया था इशारा

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Former Chief Minister Raman Singh ) ने कहा था कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार को ढाई साल होने वाले हैं. सीएम हाउस में गतिविधियां तेज हो गई हैं. पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट में कहा कि 'ढाई साल का उथल-पुथल सीएम हाउस में गतिविधियां तेज होती दिखाई दे रही हैं. ये कांग्रेस का आंतरिक मामला है. इसको राहुल गांधी जानें, भूपेश बघेल जानें, टी.एस. सिंहदेव जानें की क्या करार हुआ था, लोगों को उत्सुकता है'.

Last Updated :Jun 12, 2021, 4:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.