ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों को मिलेगा होटल इंडस्ट्रीज से जुड़ने का मौका, ऐसे करें आवेदन

author img

By

Published : Aug 21, 2022, 4:30 PM IST

institute of hotel management in Raipur Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में 12वीं पास बेरोजगार युवक युवतियों को होटल इंडस्ट्रीज से जुड़ने का सुनहरा मौका मिलने जा रहा है. इसके लिए होटल प्रबंधन, खानपान तकनीकी एवं पोषण आहार, संस्थान एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन की अंतिम तिथि 22 अगस्त है. Opportunity to join Hotel Industries in Chhattisgarh

hotel management in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में होटल मैनेजमेंट

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवक-युवतियां, जो होटल इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहते हैं...उनके लिए सुनहरा मौका है. राज्य होटल प्रबंधन, खानपान तकनीकी एवं पोषण आहार, संस्थान में साल 2022-23 के कोर्स के लिए एडमिशन शुरू हो गया है. बता दें कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 अगस्त है.institute of hotel management in Raipur Chhattisgarh

आवेदन की प्रक्रिया: अगर आप होटल उद्यम क्षेत्र में प्रोफेशनल होने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए ये खास मौका है. इस संस्थान के माध्यम से ऐसे युवक-युवतियां वर्तमान में डिग्री और डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते है. जिसके तहत तीन साल बीएससी हॉस्पीटिलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन की 60 सीट और एक वर्षीय डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन की 60 सीट और डिप्लोमा इन फूड एण्ड बेवरेज सर्विस सहित डिप्लोमा इन हाउस कीपिंग ऑपरेशन की 40-40 सीट में प्रवेश लिया जा सकता है. संस्थान में सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र और छात्राओं को एडमिशन मिलेगा. Opportunity to join Hotel Industries in Chhattisgarh

ये होगी प्रक्रिया: इस विषय में आदिवासी विकास विभाग के अफसर बताते हैं कि कोर्स का नाम बीएससी हॉस्पिटैलिटी एंड एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स है. इसके लिए योग्यता 12वीं और 36 महीनों की ट्रेनिंग होगी. डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन कोर्स के लिए योग्यता 12वीं और 18 महीने की ट्रेनिंग होगी. डिप्लोमा इन फूड एंड बेवरेज सर्विस के लिए भी योग्यता12वीं और ट्रेनिंग का वक्त 18 महीने होगा. इसी तरह डिप्लोमा इन हाउसकीपिंग के लिए योग्यता और ट्रेनिंग का समय यही है.

यह भी पढ़ें: कांकेर के नक्सल प्रभावित कोयलीबेड़ा में खुला लाइब्रेरी

इन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत: इन कोर्सेस के लिए आवेदक को मान्यता प्राप्त बोर्ड से हायर सेकेंडरी 12वीं परीक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए. इसमें अंग्रेजी विषय अनिवार्य रखा गया है. आवेदक की आयु (1 जुलाई 2022 को) 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए. आवेदक स्थायी जाति प्रमाण पत्र रखता हो. आवेदन पत्र के साथ कक्षा 10वीं - 12वींं की मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र की प्रति (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग) निवास प्रमाण पत्र, 2 फोटो, स्कूल स्थानांतरण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र भी देना होगा.

ऐसे जमा करें आवेदन: इन कोर्स में दो-दो छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा. अभ्यर्थियों के चयन में बीपीएल वर्ग के अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जाएगी. आवेदन पत्र पंजीकृत डाक से या खुद दफ्तर आकर जमा किए जा सकते हैं. जिस पते पर आवेदन करना है वह पता है, कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कलेक्ट्रेट परिसर रायपुर. आवेदन पत्र का फॉर्मेट ऑफिस से लिया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.