ETV Bharat / state

सड़कों पर स्टंट करना पड़ा महंगा, पुलिस ने चार बाइकर्स के काटे चालान

author img

By

Published : Dec 6, 2021, 10:51 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 2:47 PM IST

नया रायपुर की सड़कों पर स्टंट (Bike Driver Stunts in Raipur) करना महंगा पड़ गया. 4 बाइकर्स पर पुलिस ने कार्रवाई की है. नया रायपुर में लगे में सीसीटीवी कैमरे की सहायता से बाइकर्स गैंग की पहचान की गई है.

bikers stunts in Raipur
4 बाइक पर पुलिस का शिकंजा

रायपुर: नया रायपुर की सड़कों पर स्टंट (Bike Driver Stunts in Raipur) करना महंगा पड़ गया. 4 बाइकर्स पर पुलिस ने कार्रवाई की है. नया रायपुर में लगे में सीसीटीवी कैमरे की सहायता से बाइकर्स गैंग की पहचान की गई है. नया रायपुर की सड़कों पर बाइकर्स गैंग (Bikers Gang Stunt) की ओर से स्टंट करने और तेज रफ्तार चलाने के संबंध में बार-बार शिकायत मिल रही थी. जिस पर पुलिस की ओर से कई बार अभियान चलाया गया. लेकिन हर बार आरोपी बचकर निकल जाते थे. रविवार को यातायात पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर वायरल वीडियो मिला. जिसमें बाइकर्स गैंग नया रायपुर की सड़कों पर स्टंट (Bike Driver Stunts in Raipur) करते सड़क को घेरकर झुंड बनाकर सभी बाइकर दिखे. पुलिस ने चारों बाइक सवार से 20 हजार रुपये चालान वसूला गया है.

वहीं वायरल वीडियो को एसएसपी प्रशांत अग्रवाल (SSP Prashant Agarwal) ने गंभीरता से लिया है. जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात एमआर मंडावी और उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतीश ठाकुर को तत्काल कार्रवाई के लिए निर्देशित किया. जिस पर यातायात पुलिस ने यह कार्रवाई को अंजाम दिया है.

Last Updated : Dec 7, 2021, 2:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.