ETV Bharat / state

Chhattisgarh Elections 2023 जनता के दिल से जुड़े मुद्दे लेकर लोगों के बीच जाएगी AAP: संदीप पाठक

author img

By

Published : May 1, 2023, 1:16 PM IST

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी की क्या रणनीति है? किन मुद्दों को लेकर आप मैदान में उतरेगी? इस बारे में जानने के लिए ETV भारत ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक से बातचीत की.

Rajya Sabha MP Sandeep Pathak
राज्यसभा सांसद संदीप पाठक

छत्तीसगढ़ में पैठ बना रही आम आदमी पार्टी

रायपुर: छत्तीसगढ़ में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. प्रदेश में दो पार्टियां आमने-सामने है, भाजपा और कांग्रेस. इस बीच आम आदमी पार्टी खुद को तीसरी पार्टी के तौर पर मैदान में उतरने को तैयार है. आप ने छत्तीसगढ़ में खुद को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की पूरी तैयारी कर ली है. गाहे-बगाबे आप पार्टी प्रदेश में किसी न किसी मुद्दे को लेकर एक्टिव दिख रही है.

ईटीवी भारत ने आम आदमी पार्टी के चुनावी रणनीति को जानने के लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक से खास बातचीत की. आइए सवाल-जवाब के माध्यम से जानते हैं कि छत्तीसगढ़ के चुनावी मैदान में उतरने आप की तैयारी और रणनीति क्या है...

सवाल: आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव पर आप फोकस कर रही है. आम आदमी पार्टी की चुनावी रणनीति क्या है?

जवाब: आम आदमी पार्टी की रणनीति स्पष्ट है. हम पहले संगठन पर फोकस कर रहे हैं. संगठन मजबूत होते ही हम कैंपेनिंग शुरू करेंगे. कैंपेनिंग में अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान के अलावा दूसरे नेता आएंगे. ऐसे मुद्दे हम लेकर जाएंगे, जो जनता के दिल से जुड़ा है.

सवाल: साल 2018 विधानसभा चुनाव में 1फीसद से भी कम आम आदमी पार्टी का वोट प्रतिशत था. साल 2023 के चुनाव में आप वोटरों को कैसे साधेंगे?

जवाब: पहले चुनाव लड़ने के लिए हम लड़ लिए थे. लेकिन इस बार का चुनाव हम जीतने के लिए लड़ रहे है. इन दोनों में बहुत का फर्क है. अब हमें चुनाव लड़ना आता है. जिस तरह से हमने दिल्ली और पंजाब में चुनाव लड़ा, उसके बाद गुजरात में चुनाव लड़ा, इसके अलावा कई राज्यों में हमने चुनाव लड़ा है. हमें चुनाव लड़ना भी आता है और जीतना भी आता है. पहले छोटी सी पार्टी थी. अब धीरे-धीरे राष्ट्रीय पार्टी बन गई. इस बार जीतने के लिए चुनाव लड़ेंगे.

सवाल: देश में गुजरात मॉडल की चर्चा जोरों से होती है, इसे आप कैसे देखते हैं?

जवाब: गुजरात की जनता बहुत प्यारी है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार में बुरी तरह परेशान है. वे सरकार को बदलना चाहते हैं. उनके अंदर ऐसी भावना है कि कब भाजपा की सरकार बदले. कांग्रेस पार्टी वहां चुनाव नहीं लड़ती है. वह पूरी तरह सरेंडर किए हुए है. गुजरात मॉडल की बात की जाए तो मैंने गुजरात के हर गांव और शहर देखे हैं. गांव में स्कूलों की हालत जर्जर है. हॉस्पिटल की भी ऐसी स्थिति है. नकली शराब पीकर लोगों की मौत होती है. नकली शराब आसानी से मिल जाती है. गुजरात मॉडल दो चार शहरों में दिखावा ही है. बाकी मूलभूत व्यवस्था नहीं है. अपने आप को प्रमोट करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात मॉडल को बबल बनाया था. अगर इसी शिद्दत से काम किया जाए, तो आज गुजरात की जनता बहुत खुश होती.

सवाल: अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के मामले को लेकर जनता के बीच एक मैसेज आ रहा है. क्या छत्तीसगढ़ चुनाव में इसका असर पड़ेगा?

जवाब: मुझे नहीं लगता है कि किसी भी चीज का फर्क पड़ेगा. जनता बहुत सयानी है. जनता को यह स्पष्ट रूप से पता है कि किस तरह से नरेंद्र मोदी सरकार अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है. प्रश्न तो ये उठता है कि आखिर वो आम आदमी पार्टी को क्यों खत्म करना चाहते है? जिस तरह से आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पंजाब में भाजपा को हराया और गुजरात में चुनाव लड़ा. भाजपा को यह स्पष्ट हो गया है कि केजरीवाल और आपही एक ऐसी पार्टी है, जो को टक्कर देने वाली है. कांग्रेस पिक्चर में ही नहीं है. यह चाहते हैं कि अरविंद केजरीवाल की ईमानदार छवि को किसी भी तरह से धक्का पहुंचे. तभी लड़ पाएंगे, इसलिए उन्होंने यह षड्यंत्र रचा. मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल में डाल दिया. जनता सब समझती है. इस बार जनता इन्हें सबक सिखाएगी.

सवाल: जिस तरह सरकार के खिलाफ होने पर विपक्ष को दबाने का प्रयास किया जा रहा है इस पर आप क्या कहेंगे?

जवाब: ऐसी पार्टी जिसे जनता का पूरा बहुमत मिला है. इतने सारे राज्यों में उनकी सरकार है. उनको यह सारी चीजें करने की जरूरत ही नहीं पड़ती. जनता ने आपको आशीर्वाद दिया हुआ है. अगर आप सही ढंग से काम कर जाओ तो आप ही जीतोगे. कहते हैं कि विनाशकाले विपरीत बुद्धि. जब अति अपने चरम पर पहुंच जाती है. तब बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है. और ऐसे-ऐसे काम करवाती है. फिर उसका अंत वहां से स्पष्ट होता है. अरविंद केजरीवाल पर यह इतना अटैक कर रहे हैं. उसका कारण यह है कि उन्होने प्रधानमंत्री मोदी और आडाणी के संबंध का उजागर किया. दूसरा डिग्री वाले मामले को लेकर. प्रधानमंत्री को अपनी डिग्री दिखाने में क्या प्रॉब्लम है? देश के प्रधानमंत्री से डिग्री मांग रहे हैं तो उन्हें दिखाने में झिझकना नहीं चाहिए. अभी कितने यह प्रपंच कर रहे हैं लेकिन उसका कोई राजनीतिक लाभ नहीं मिल सकता.

यह भी पढ़ें: Nand Kumar Sai कुछ ही देर में कांग्रेस में शामिल होंगे नंदकुमार साय, राजीव भवन पहुंचे भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ

सवाल: छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस हाट बाजार क्लीनिक और आत्मानंद स्कूल संचालित कर रही है. आप लोग उन्हें कैसे टक्कर दे पाएंगे?

जवाब: आत्मानंद स्कूल की बात करते हैं. नकल मारने की कोशिश की है. नकल के लिए भी अकल की जरूरत होती है. स्वामी आत्मानंद स्कूल के नाम पर आपने बिल्डिंग खड़े कर दिए. लेकिन वहां इतने सारे बच्चे फेल हो रहे हैं. बच्चे प्रोटेस्ट कर रहे हैं. किसी भी काम को करने के लिए मेहनत करनी पड़ती है. मुख्यमंत्री को समझ नहीं आ रहा है. चीजों को करने के लिए मेहनत करनी पड़ती है. कोडिंग, पोस्टर, कागज में रहकर सोचेंगे तो स्कूल सुधर जाएगी. ऐसा नहीं होने वाला है. 5 से 10 साल मेहनत करनी पड़ेगी उसके लिए. बिल्डिंग खड़े करने और पेंटिंग करने से नहीं चलेगा. अस्पताल की बात की जाए तो मैं और आप कैमरा लेकर छत्तीसगढ़ के 10 स्कूल और 10 अस्पताल चलते हैं. वहां की स्थिति देख कर आते हैं. देश में एक दूसरे से सीखना चाहिए. कोई मॉडल सक्सेस है, तो उसे अपनाने में हर्ज नहीं है. आप अच्छे काम करके जीतिए हमें प्रॉब्लम नहीं है. प्रॉब्लम यही है कि इनका एक मात्र उद्देश्य है... चुनाव जीतना. चुनाव जीतकर जनता का शोषण करना. बाकी किसी के दर्द से इन्हें कोई लेना-देना नहीं है.

सवाल: प्रदेश में भाजपा को किस तरह से देखते हैं?

जवाब: साढ़े 4 सालों में भाजपा पूरी तरह गायब हो गई है. रमन सिंह कहां है? किसी को नहीं पता, भारतीय जनता पार्टी कहां है? नहीं पता. इनकी आपस की बिजनेस डीलिंग चल रही है, कोई दिक्कत नहीं है. पार्टी के नाम पर भाजपा नदारद हो गई है. अभी उनका कोई अस्तित्व नहीं बचा है.

सवाल: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में आप किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाने वाले हैं?

जवाब: देश की राजनीति सकारात्मक और मुद्दे पर आधारित होनी चाहिए. तभी देश आगे बढ़ेगा. आम आदमी पार्टी सबसे ज्यादा विश्वास शिक्षा पर करती है. मैं गांव से आता हूं, मेरे गांव में अगर स्कूल अच्छी होगी तो सभी लोग आगे बढ़ेंगे. छत्तीसगढ़ के हर सरकारी स्कूल अच्छा बनता है.पढ़ाई अच्छी होती है. तो वहां से भी बच्चे डॉक्टर इंजीनियर बनेंगे. आज की स्थिति ठीक नहीं है. गांव और गरीब का बच्चा सरकारी स्कूल में जाता है. वहां पढ़ाई नहीं होती है. मुश्किल से नवमी तक पहुंचता है. दसवीं पास करना मुश्किल होता है. दसवीं पास करने के बाद जो नंबर मिलते हैं, उसमें कोई रोजगार नहीं मिल पता. इसलिए स्कूल ठीक करना बहुत जरूरी है. उसके बाद स्वास्थ्य है. स्वास्थ्य शरीर में विकसित देश बसता है. सरकारी अस्पतालों में ना तो दवा है ना ही डॉक्टर. आम आदमी का अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं पाना अधिकार है. इसके अलावा युवाओं को रोजगार देंगे. छत्तीसगढ़ कृषि प्रधान खेती के लिए हम बहुत काम करेंगे. समर्थन मूल्य किसानों को बढ़ा कर देंगे. सारा का सारा धान खरीदेंगे.

सावल: आप बिजली फ्री उपलब्ध करा रही हैं. क्या आप की सरकार आएगी तो छत्तीसगढ़ में भी ऐसी व्यवस्था होगी?

जवाब: आज के समय में बिजली आधारभूत जरूरत है. हम यह नहीं कह सकते कि किसी के घर में बिजली ना हो और किसी को बिजली के लिए हजारों रुपए देना पड़े. एक आम परिवार के व्यक्ति को बेसिक बिजली फ्री में मिलनी चाहिए. छत्तीसगढ़ में कितना बिजली का उत्पादन होता है कि दूसरे राज्यों में बिजली देते है. यहां के लोगों के पास बिजली नहीं है. हमारी सरकार आएगी तो हम हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री में देंगे, जो अन्य राज्यों में दे रहे हैं. जनता का यह अधिकार है.

सवाल: छत्तीसगढ़ में पार्टी का चेहरा कौन होगा?

जवाब: पार्टी सही समय आने पर यह तय करेगी. आम आदमी पार्टी चेहरे के साथ ही जनता के बीच चुनाव लड़ने जाती है. जनता को यह अधिकार बनता है कि कौन उसका नेता होने वाला है. पार्टी सही टाइम पर छत्तीसगढ़ में चेहरे की घोषणा करेगी.

सवाल: आप भी छत्तीसगढ़ से आते हैं, तो क्या मैं यह मान सकता हूँ कि छत्तीसगढ़ में आप आम आदमी पार्टी का चेहरा होंगे?

जवाब: ऐसा नहीं है... मैं राज्यसभा सांसद हूं, राष्ट्रीय महामंत्री हूं. राष्ट्रीय महामंत्री होने के नाते सभी राज्यों में जाकर मुझे काम करना होता है. मध्य प्रदेश, राजस्थान हरियाणा में भी गया था. सही समय आने पर पार्टी छत्तीसगढ़ में अपना चेहरा घोषित करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.