ETV Bharat / state

रायपुर में कोरोना मरीजों के लिए हॉस्पिटल में 733 ICU बेड खाली

author img

By

Published : Jun 27, 2021, 4:32 PM IST

733-icu-beds-vacant-in-raipur-hospital
रायपुर में बेड की संख्या

रायपुर में कोरोना (corona in raipur) मरीजों के लिए अस्पतालों में 771 ICU बेड खाली हैं. प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में कुल मिलाकर (covid care center) 30 हजार 393 बेड है. कोरोना के केस कम होने के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों के लिए बेड की संख्या में कमी आई है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों (corona patients in chhattisgarh) की कम होती संख्या की वजह से प्रदेश के अस्पतालों में अब बेड की कमी नहीं है. कोविड 19 महामारी के मोर्चे पर यह आम लोगों के लिए राहत भरी खबर है. प्रदेश के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अभी पर्याप्त बेड हैं. प्रदेश सरकार ने बेड की उपलब्धता को लेकर http://www.cgcovidjansahayta.com साइट की व्यवस्था की है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या (Number of beds to be vacant) के बारे में जानकारी दी जा रही है. ताकि लोगों को इधर-उधर भटकना ना पडे़. रायपुर के अस्पतालों में 771आईसीयू बेड (icu bed in raipur) खाली हैं.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में 30 हजार 393 बेड हैं.

छत्तीसगढ़ में पॉजिटिविटी दर 1 प्रतिशत, रायपुर में सिर्फ 13 कोरोना संक्रमित मरीज मिले

  • टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड - 30 हजार 393
  • नंबर ऑफ बेड विथ ऑक्सीजन O2 सपोर्ट - 10 हजार 361
  • खाली बेड विथ ऑक्सीजन O2 सपोर्ट - 8 हजार 376
  • नंबर ऑफ बेड विदाउट ऑक्सीजन O2 सपोर्ट - 15 हजार 714
  • खाली बेड विदाउट ऑक्सीजन O2 सपोर्ट - 14 हजार 301
  • टोटल एचडीयू बेड - 1 हजार 512
  • खाली एचडीयू बेड - 1060
  • टोटल आईसीयू बेड - 2 हजार 723
  • खाली आईसीयू बेड - 1 हजार 692
  • टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर - 1021
  • खाली वेंटिलेटर - 577
  • कुल उपलब्ध बेड - 25 हजार 512

रायपुर खाली बेड की संख्या

बेडटोटलफुलखाली
नॉर्मल बेड1994 301964
ऑक्सीजन बेड29101142796
एचडीयू बेड5278519
आईसीयू बेड77138733
वेंटिलेटर बेड41535380

पिछले पांच दिन में 7.71 लाख लोगों को लगा टीका

छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination in chhattisgarh) जारी है. प्रदेश में पिछले दो दिन से हर दिन 2-2 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. वहीं पिछले पांच दिन में ही 7.71 लाख लोगों को टीका लगाया गया है. छत्तीसगढ़ में 21 जून को 91 हजार 172, 22 जून को 1 लाख 9 हजार, 23 जून को 1 लाख 58 हजार, 24 जून को 2 लाख 10 हजार और 25 जून को 2 लाख 1 हजार लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई.

छत्तीसगढ़ में कम हुई पॉजिटिविटी दर

शनिवार को पॉजिटिविटी दर 1 प्रतिशत पर पहुंच गई. इस दिन प्रदेश भर में 34 हजार 131 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 361 लोग कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं. अच्छी बात ये रही कि प्रदेश में सिर्फ 4 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. 526 कोरोना संक्रमित (corona infected) ठीक हुए हैं. जिसमें 435 लोग होम आइसोलेशन में ठीक हुए हैं. वहीं 91 लोग अस्पताल से ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं. प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 6720 है. छत्तीसगढ़ में अब तक 1 करोड़ से ज्यादा सैंपल की जांच की जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.