ETV Bharat / state

रायपुर के जंगल सफारी में 4 साल के नर तेंदुए की मौत

author img

By

Published : Sep 17, 2021, 5:42 PM IST

रायपुर में कांकेर जिले से पकड़कर दो तेंदुए को जंगल सफारी (Jungle Safari) में रखा गया था. आज जंगल सफारी में 4 साल के एक नर तेंदुए की मौत (leopard dies) हो गई.

leopard dies in raipur
तेंदुए की मौत

रायपुर: शहर के जंगल सफारी (Jungle Safari)में कांकेर जिले से रेस्क्यू कर लाए गए दो तेंदुए में से एक तेंदुए ( Leopard) की शुक्रवार को मौत हो गई. कांकेर जिले के चारामा क्षेत्र के ग्राम पलेवा-भैंसाकट्टा (paleva-Bhainsakatta) इलाके में तेंदुए ने आतंक मचा रखा था. तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग (Forest department) ने चार जगहों पर पिंजरा लगाया था. बीते शनिवार रात ग्राम पलेवा और भैंसाकट्टा में लगे पिंजरों में दो तेंदुआ कैद ( Two leopards imprisoned in cages)हो गया था. रायपुर वन विभाग (Raipur Forest Department) की टीम ने रविवार 12 सितंबर को रेस्क्यू करने के बाद दोनों तेंदुए को जंगल सफारी में रखा था. जिसमें से आज एक 4 साल का नर तेंदुए की मौत (4 year old male leopard dies)हो गई.


कांकेर: आदमखोर दो तेंदुए का आंतक खत्म, पिंजरे में कैद हुए दोनों तेंदुए


कांकेर में अभी भी है तेंदुए की दहशत

कांकेर चारामा क्षेत्र के ग्राम पलेवा और भैंसाकट्टा में आदमखोर तेंदुए के आतंक को देखते हुए वन विभाग उसे पकड़ने के लिए पिंजरा लगा रखा था. शनिवार रात तेंदुआ पिंजरे में कैद (Leopard imprisoned in cage) हो गया. बता दें कि महीने भर के अंदर इस तेंदुए ने दो लोगों की जान ले ली थी. जिसके बाद वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा रखा था. रात में ग्राम पलेवा में एक और भैंसाकट्टा में एक तेंदुआ पिंजरे में फंस गया. दोनों तेंदुए को जिला मुख्यालय में लाकर चिकित्सीय परीक्षण कराया गया. जिसके बाद विभाग के द्वारा उन्हें नंदनवन (Nandanvan)भेज दिया गया.

तेंदुए के हमले में हुई थी दो लोगों की मौत

चारामा क्षेत्र के ग्राम पलेवा और भैंसाकट्टा में पिछले कुछ समय से तेंदुए की दहशत थी. बीते एक माह में तेंदुए ने एक महिला और एक बुजुर्ग का शिकार किया था. जिसके बाद ग्रामीणों की मांग और विधायक मनोज सिंह मंडावी (MLA Manoj Singh Mandavi) ने तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग को निर्देश दिया था.

ग्राम पलेवा व भैंसाकट्टा (Village Paleva and Bhainsakatta) में पिंजरे में कैद हुए दोनों तेंदुए नर हैं. ग्राम पलेवा में पकड़े गए नर तेंदुए की उम्र लगभग डेढ़ वर्ष और ग्राम भैंसाकट्टा में पकड़ा गया नर तेंदुआ लगभग चार साल का है. वहीं वन विभाग ने अभी भी दोनों गांव में एक-एक पिंजरा लगाकर रखा है. वन विभाग के डीएफओ ने कहा कि क्षेत्र में और भी तेंदुए होने की संभावना है. कैमरे और पिंजरे लगाकर रखे गए हैं और भी तेंदुए होने पर उन्हें भी पकड़ने का प्रयास किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.