ETV Bharat / state

ट्रेलर और उसमें लोड सरिया की चोरी के मामले में 3 अंतरराज्यीय चोर समेत 4 लोग गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 25, 2020, 8:34 PM IST

रायपुर में 28 जून को ट्रेलर और उसमें लोड सरिया की चोरी के मामले में कबीर नगर पुलिस ने 3 अंतरराज्यीय आरोपियों सहित कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.

Arrested accused
गिरफ्तार आरोपी

रायपुर: कबीर नगर थाना के हीरापुर रिंग रोड नंबर 2 से 28 जून की रात ट्रेलर वाहन और उसमें लोड सरिया चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 3 अंतरराज्यीय आरोपी सहित कुल 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चोरी करने वाले आरोपियों में 3 पंजाब के रहने वाले हैं, जिसमें जयवीर सिंह, लखबीर सिंह और राजकुमार शामिल हैं.

पुलिस के मुताबिक वारदात का मास्टर माइंड आरोपी जयवीर सिंह है. पुलिस ने बताया कि आरोपी जयवीर सिंह अमृतसर पंजाब के मेहता जिले के थाने से धारा 302 के प्रकरण में वर्तमान में फरार चल रहा था. आरोपी जयवीर सिंह और लखबीर सिंह दोनों नशे के आदि हैं, जो पहले रायपुर में रहकर ट्रक चलाने का काम करते थे.

28 जून की रात को हुई थी चोरी

पुलिस ने बताया कि 28 जून की रात ट्रेलर वाहन चोरी के आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम ने रायपुर से अम्बाला तक लगभग 1400 किलोमीटर तक के CCTV कैमरों के फुटेज को खंगाला था. इस दौरान CCTV फुटेज से पुलिस को आरोपियों के संबंध में सुराग मिला. वहीं इसी बीच आरोपी राजकुमार सिंह और सोनू राजपूत को चोरी का माल खरीदने पर धारा 411 (चुराई हुई संपत्ति को बेईमानी से प्राप्त करना) के तहत गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही आरोपियों के कब्जे से सरिया बिक्री की 8 लाख रुपये नकद, 2 मिट्रीक टन सरिया और वारदात में उपयोग किए जाने वाले मोबाइल को जब्त किया गया है. वहीं आरोपियों के खिलाफ कबीर नगर थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

मध्य प्रदेश के रहने वाला है पीड़ित

पुलिस ने बताया कि भूरा कुमार नामक एक युवक ने कबीर नगर थाना पहुंचकर ट्रेलर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. साथ ही पुलिस को बताया था कि वे मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के देवगांव के रहने वाले हैं, जो लगभग 10 साल से रायपुर में रहकर ट्रक ड्रायवरी का काम करते हैं. इसके साथ ही प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि वे वर्तमान में टाटीबंध में किराये के मकान में सपरिवार रहते हैं.

प्रार्थी ने साल 2016 में फायनेंस पर ली थी ट्रेलर

प्रार्थी ने पुलिस को बताया है कि वे साल 2016 में टाटा कंपनी का ट्रेलर फायनेंस कराकर खुद चलाते थे, जो 27 जून को रायगढ़ से आगे किसी कंपनी से 10 MM का 34 टन सरिया लोडकर महाराष्ट्र के सोलापुर के लिए दिन में करीब 11 बजे निकले थे और रात को करीब 12 बजे टाटीबंध स्थित अपने घर पहुंचकर वहां रूके. जहां उन्होंने 28 जून को टाटीबंध के पास रोड के किनारे ट्रेलर की धुलवाई करवाई और BRC पेकर्स एंड मूवर्स के सामने बंगाली होटल के आगे रिंग रोड के किनारे ट्रेलर खड़ी कर दी. इसके बाद वे अपने घर चले गए.

पढ़ें: कोंडागांव: नाबालिग लड़कों के गैंग ने स्कूल से उड़ाए 14 कंप्यूटर, चार हिरासत में

प्रार्थी की ट्रेलर रात 11 बजे तक खड़ी थी. प्रार्थी का कहना है कि जब वे सुबह 8 बजे के करीब अपनी ट्रेलर खड़ी किए हुए जगह पर पहुंचे तो उस समय ट्रेलर वहां नहीं था. इसके बाद उन्होंने आस-पास के लोगों से अपने ट्रेलर के बारे में पूछताछ की, लेकिन उन्हें कुछ पता नहीं चला. प्रार्थी ने बताया कि वे टाटीबंध चौक से लेकर झाबक पेट्रोल पंप तक अपनी ट्रेलर की तलाश करते रहे, लेकिन उन्हें कुछ पता नहीं चला. इसके बाद उन्होंने कबीर नगर थाना पहुंचकर ट्रेलर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. इसपर कबीर नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.

परिजन के घर में छिपे थे आरोपी

आरोपियों को इस बात की भनक लगी कि रायपुर की पुलिस टीम उन्हें तलाश कर रही है, जिसपर आरोपी पंजाब से भागकर राजनांदगांव जिले के चिचोला में आकर अपने एक परिजन के घर में छिप गए. इस दौरान आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी दूसरी टीम जो रायपुर और आसपास के जिलों में आरोपियों के संबंध में जानकारी इकट्ठा कर रही थी, उन्हें आरोपियों के राजनांदगांव के चिचोला में छिपने की जानकारी मिली. जिसके आधार पर टीम ने राजनांदगांव जाकर एक कबाड़ी के घर में छापेमारी की.

पढ़ें: बेमेतरा: किराना दुकान का शटर तोड़कर लाखों की चोरी करने वाले बदमाश गिरफ्तार

छापेमारी के दौरान पुलिस को वहां आरोपी जयवीर सिंह उर्फ वीर, लखबीर सिंह उर्फ लक्खा, राजकुमार सिंग और सोनू राजपूत उर्फ भूपेन्द्र सिंह मिले, जिन्हें पकड़कर थाना ले जाया गया और वारदात के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की गई. जिसमें आरोपियों ने अपना जूर्म कबूल कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.