रायपुर: प्रदेश भर में चल रहे राशन कार्ड नवीनीकरण और सत्यापन के बाद बड़ी गड़बड़ियां निकल कर सामने आई हैं. अब तक किए गए सत्यापन में करीब 3 लाख राशन कार्डधारी अपात्र मिले हैं. अपात्र राशन कार्ड के माध्यम से लगातार राशन ले रहे थे. वहीं इस मामले में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.
अमरजीत भगत ने कहा है कि जिसने जो गलत किया है, उसे उनकी सजा मिलेगी. इस मामले पर जांच की जाएगी और गड़बड़ियां कराने वाले का पता चलते ही उसे सजा दी जाएगी.
ये गड़बड़ियां आई सामने
- मृत व्यक्तियों के नाम राशन कार्ड में जुड़वा लिए गए.
- विवाहित युवकों के अविवाहित बताकर कार्ड बनवाए गए है.
- घोषणापत्र में निवास स्थान गलत बताया गया है.
- सन्निर्माण कर्मकार मंडल के प्रमाणपत्र के बिना कार्ड बनाए गए है.
- आयकर दाताओं ने भी बनवाए हैं राशन कार्ड.
- पंजीकृत मजदूर होने की गलत जानकारी दी गई.