ETV Bharat / state

chhattisgarh corona update: छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना, कहीं ये तीसरी लहर की आहट तो नहीं

author img

By

Published : Jul 18, 2021, 8:33 AM IST

Updated : Jul 18, 2021, 10:34 AM IST

18-july-covid-19-update-in-chhattisgarh
छत्तीसगढ़ कोविड 19 अपडेट

बीते दिनों कुछ ब्रेक के बाद छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस फिर से बढ़ रहे हैं. रायपुर, दुर्ग, रायगढ़, जाजंगीर चांपा, कोरबा में केस बढ़ रहे हैं. कोरबा में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने के बाद जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के वनांचल ग्राम पंचायत खड़उपारा को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. बस्तर जिले के सीमावर्ती इलाकों में जांच तेज कर दी गई है. शनिवार को 226 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई. 2 लोगों की मौत हुई.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के कुल मरीज जल्द ही 10 लाख होने वाले हैं. शनिवार तक प्रदेश में कोरोना के कुल 9 लाख 99 हजार 688 मरीज की संख्या दर्ज की गई है. बीते कुछ दिनों से कोरोना के मरीज एक बार फिर बढ़ रहे हैं. हर रोज ढाई सौ से ज्यादा कोरोना मरीजों की संख्या रिकॉर्ड की जा रही है. दुर्ग, रायपुर में भी कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. शनिवार को पॉजिटिविटी दर 0.5 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों की संख्या सुकमा में है. यहां 389 एक्टिव केस है. रायपुर में हर रोज करीब 20 नए कोरोना संक्रमित पेशेंट सामने आ रहे हैं. शनिवार को जांजगीर में 2 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई.

शनिवार को 226 नए कोरोना संक्रमित

शनिवार को प्रदेश में 40 हजार 638 कोरोना टेस्ट किए गए. जिसमें 226 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई. 2 लोगों की मौत हुई. दोनों ही मौतें जांजगीर चांपा में हुई. जांजगीर चांपा में 327 कोरोना एक्टिव केस है. प्रदेश भर में 487 कोरोना संक्रमित (corona infected) ठीक हुए. इस दिन प्रदेश भर में 354 कोरोना संक्रमित (corona infected) ठीक हुए. जिसमें 240 लोग होम आइसोलेशन में ठीक हुए हैं. अस्पताल से 114 कोरोना संक्रमित ठीक होकर वापस अपने घर लौटे. फिलहाल प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 3837 हैं.

तीसरी लहर का डर: कोरबा के इस गांव को बनाया गया कंटेनमेंट जोन, कहीं पर्यटकों से तो नहीं पहुंचा वायरस!

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की औसत साप्ताहिक पॉजिटिवटी दर (10 से 16 जुलाई) 0.8 प्रतिशत रही. 19 जिलों में 1 प्रतिशत से कम पॉजिटिविटी दर रही. 9 जिलों में 1 से 2 प्रतिशत के बीच पॉजिटिविटी दर दर्ज की गई.

छत्तीसगढ़ में जिलेवार कोरोना अपडेट

बीते दिनों प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज बस्तर संभाग में मिल रहे थे. जिसके बाद प्रशासन अलर्ट हुआ. सीमावर्ती इलाकों में अलर्ट जारी करने के साथ पड़ोसी राज्यों से आने वालों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य किया गया. इसके साथ ही प्रशासन ने वैक्सीनेशन जागरूकता कार्यक्रम में भी तेजी ला दी है. जिससे बस्तर संभाग में पिछले हफ्ते के मुकाबले कोरोना संक्रमित केस कम हुए है. शनिवार को जांजगीर चांपा में सबसे ज्यादा 26 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. सुकमा में 25, बीजापुर में 16, रायपुर में 19, दुर्ग में 18, बिलासपुर में 15 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई.

छत्तीसगढ़ के जिलों में कोरोना एक्टिव केस

पिछले हफ्ते बस्तर संभाग में कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस थे. जो कम कम हो रहे हैं. हालांकि रायपुर और दुर्ग में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं.

  • सुकमा में 389 कोरोना एक्टिव केस
  • जांजगीर चांपा में 327 एक्टिव केस
  • बीजापुर में 307 कोरोना एक्टिव केस
  • रायपुर में 232 कोरोना एक्टिव केस
  • बस्तर में 209 कोरोना एक्टिव केस
  • जशपुर में 208 कोरोना एक्टिव केस
  • बिलासपुर में 160 कोरोना एक्टिव केस
  • रायगढ़ में 146 कोरोना एक्टिव केस
  • दुर्ग में 158 कोरोना एक्टिव केस
  • कोरिया में 141 कोरोना एक्टिव केस
  • दंतेवाड़ा में 137 कोरोना एक्टिव केस
  • सरगुजा में 135 कोरोना एक्टिव केस

छत्तीसगढ़ के अस्पतालों में बेड की स्थिति

कोविड 19 महामारी के मोर्चे पर यह आम लोगों के लिए राहत भरी खबर है. प्रदेश के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अभी पर्याप्त बेड हैं. प्रदेश सरकार ने बेड की उपलब्धता को लेकर http://www.cgcovidjansahayta.com साइट की व्यवस्था की है. रायपुर के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए 742 ICU बेड खाली (icu bed in raipur) हैं.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में 30325 बेड खाली है.

  • टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड - 30325
  • नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट - 10323
  • खाली बेड विथ O2 सपोर्ट - 8412
  • नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट-15710
  • खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट - 14409
  • टोटल एचडीयू बेड - 1515
  • खाली एचडीयू बेड - 1075
  • टोटल आईसीयू बेड - 2687
  • खाली आईसीयू बेड - 1675
  • टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर -1014
  • खाली वेंटिलेटर -571
  • टोटल बेड अवेलेबल -25630
बेडटोटलफुलखाली
नार्मल बेड199419 1975
ऑक्सीजन बेड291094 2816
एचडीयू बेड527 6521
आईसीयू बेड77129 742
वेंटिलेटर बेड41523 392
Last Updated :Jul 18, 2021, 10:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.