ETV Bharat / state

रायपुर में 13 साल की छात्रा ने सीएम रिलीफ फंड में दान किए 1 लाख रुपए

author img

By

Published : May 2, 2021, 4:55 PM IST

छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अब आमलोग भी सरकार की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. रविवार को एक 13 साल की छात्रा शैली जैन ने सीएम रिलीफ फंड में 1 लाख रुपए दान किए हैं. छात्रा ने अन्य लोगों से भी सीएम केयर फंड में रुपए जमा करने की अपील की है.

छात्रा ने सीएम रिलीफ फंड में 1 लाख रुपए किए दान , Student donated Rs 1 lakh to the Chief Minister Relief Fund
छात्रा ने सीएम रिलीफ फंड में 1 लाख रुपए किए दान

रायपुरः छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 30 अप्रैल को आम नागरिकों से मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान करने की अपील की थी. इस संदेश को सुनकर आठवीं कक्षा की छात्रा शैली जैन ने सीएम कोष में 1 लाख रुपए दान दिया है. शनिवार को 13 वर्षीय छात्रा रायपुर के जयस्तंभ चौक के समीप बनाए गए कोरोना वॉर रूम पहुंची. वॉर रुम में मौजूद कलेक्टर को छात्रा ने मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए 1 लाख 1 हजार रुपए की राशि का चेक दिया. कलेक्टर ने इस छोटी बच्ची की दानशीलता और भावना की सराहना की. कलेक्टर ने दान देने पर छात्रा को मुख्यमंत्री की तरफ से धन्यवाद दिया.

छात्रा की परदादी सुंदर बाई भी करेंगी दान

छात्रा के साथ पहुंचे उसके भाई चंदन जैन ने बताया कि, शैली के दादा कोंडागांव नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष हैं. वे वृक्षारोपण जैसे कार्यों से जुड़े हैं. उनकी दादी और शैली की परदादी सुंदर बाई कोटडिया जो अब 98 वर्ष की हो गई है. शैली का पूरा परिवार इस संकट की घड़ी में समाज और नागरिकों की सेवा करने के लिए आगे आ रहा है. यह परिवार समाज को प्रेरणा देने का काम कर रहा है. उनकी दादी भी कोडागांव के कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए 1 लाख 1 हजार रुपए की राशि दान देंगी.

CM रिलीफ फंड में एक दिन की सैलरी देंगे सरकारी अधिकारी और कर्मचारी

कोरोना महामारी से बचाव के लिए आम लोग कर रहे दान

कोरोना संकट की घड़ी में जरूरतमंदों की मदद के लिए, कोई भी नागरिक मुख्यमंत्री सहायता कोष में राशि दान कर सकता है. इस कोष के माध्यम से कोरोना के नियंत्रण और बचाव के लिए राशि स्वीकृत की गई है. दान में मिले रुपए से कोरोना महामारी से बचाव के लिए कार्य किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के नागरिकों से इस कोष में अधिक से अधिक राशि दान करने की अपील की है. ताकि कोरोना के खिलाफ लड़ने में राज्य सरकार को मदद मिल सके. मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान करने के लिए एसबीआई खाता संख्या 30198873179 और IFSC कोड SBIN0004286 जारी किया गया है. जिसमें कोई भी प्रदेश वासी दान दे सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.