ETV Bharat / state

रायपुर: बिरगांव के रावाभाटा इस्पात फैक्ट्री में गर्म लेड गिरने से 13 मजदूर झुलसे

author img

By

Published : Jul 8, 2020, 1:06 PM IST

Updated : Jul 8, 2020, 2:05 PM IST

रायपुर के बिरगांव क्षेत्र के रावाभाटा स्थित इस्पात फैक्ट्री में गरम लोहा गिरने से 13 मजदूर झुलस गए हैं. सभी का इलाज निजी अस्पताल में जारी है. वहीं 3 मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

birgaon indian steel factory
रावाभाटा इस्पात फैक्ट्री में गरम लेड गिरने से 13 मजदूर झुलसे

रायपुर: बिरगांव के रावाभाटा स्थित इंडियन इस्पात फैक्ट्री में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें फैक्ट्री में काम कर रहे 13 मजदूर झुलस गए. सभी मजदूरों का इलाज जारी है. हादसे में तीन मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है. क्रेन का पट्टा टूट जाने से गर्म लोहे का लेड नीचे गिर गया, जहां कुछ मजदूर काम कर रहे थे.

जानकारी के मुताबिक हादसा इतना भीषण था कि इसकी आवाज आधे किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. इस वजह से आसपास रहने वाले लोगों में भी दहशत का माहौल बन गया.

रावाभाटा इस्पात फैक्ट्री में गरम लेड गिरने से 13 मजदूर झुलसे

धमाके से उड़ा फैक्ट्री का शेड

खमतराई थाना एसआई एसके सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह 4 बजे के करीब रावांभाटा स्थित इंडियन इस्पात फैक्ट्री में यह हादसा हुआ. जहां लोहे के गरम लिक्विड लेड को क्रेन के सहारे अनलोड करने के लिए एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा रहा था. इसी बीच शाफ्ट टूट जाने की वजह से गर्म लोहे से भरा लेड नीचे गिर गया. लेड नीचे गिरने के कारण तेज धमाका हुआ, जिससे फैक्ट्री मे लगा शेड धमाके के साथ उड़ गया.

पढ़ें-जांजगीर: शराब दुकानों के विरोध में महिलाओं ने किया चक्काजाम

एसआई ने बताया कि हादसे में 13 मजदूर चपेट में आए हैं. जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी मजदूरों को महादेव घाट स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस ने फैक्ट्री मैनेजर और मालिक के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Last Updated : Jul 8, 2020, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.