ETV Bharat / state

Uproar Over dengue in Raigarh: रायगढ़ में डेंगू से मौत को लेकर बुलाई सर्व समाज की बैठक भाजपा कांग्रेस के हंगामे में बदली

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 22, 2023, 11:01 AM IST

Updated : Sep 22, 2023, 1:28 PM IST

Uproar Over dengue in Raigarh रायगढ़ में डेंगू महामारी की तरह फैल रहा है. अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है. 250 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में है. इससे लोगों में गुस्सा और चिंता है. इसी को देखते हुए अग्रसेन भवन में सर्व समाज की बैठक बुलाई गई लेकिन बैठक खत्म होते तक सर्व समाज दो धड़ों में बंट गया. Raigarh News

Uproar Over dengue in Raigarh
रायगढ़ में डेंगू पर हंगामा

रायगढ़ में डेंगू पर हंगामा

रायगढ़: पिछले कई हफ्तों से रायगढ़ में डेंगू बीमारी से लगभग ढाई सौ से अधिक लोग बीमार हुए हैं. 3 लोगों ने डेंगू से अपनी जान गंवा दी. इस बीमारी से निपटारे और कार्य योजना के लिए शहर के एक धर्मशाला में सर्व समाज की बैठक की गई, जो राजनीतिक रंग लेता हुआ दिखा.

डेंगू को लेकर तय की गई थी बैठक: अग्रसेन भवन में बुलाई गई सर्वसमाज की बैठक में ये तय होना था कि रायगढ़ कलेक्टर से मिलकर इस गंभीर विषय पर कार्य योजना बनाई जाएगी. शहर के जो हॉटस्पॉट हैं वहां विशेष टीम से सफाई, दवा का छिड़काव, फॉगिंग कराने को लेकर चर्चा की जाएगी. लेकिन धर्मशाला से कलेक्ट्रेट पहुंचते तक सर्व समाज की बैठक भाजपा कांग्रेस के हंगामे में बदल गई.

Raigarh News : रायगढ़ में महापौर अमृत जानकी काटजू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा
Chhattisgarh Bank Robbery Update: जानिए कैसे हुई रायगढ़ में बड़ी बैंक डकैती, बिहार से क्यों जुड़ रहा कनेक्शन

डेंगू को छोड़कर आपस में भिड़े भाजपा कांग्रेस नेता: इस बैठक में भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी शामिल होने वाले थे. लेकिन उन्हें आने में देर हो रही थी. जिस पर भाजपा के कुछ नेताओं ने इंतजार करने की बात कही. इस पर सर्व समाज की बैठक में मौजूद कुछ लोग भड़क गए. बताया जा रहा था कि वे कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता थे. जिसके बाद सर्व समाज की बैठक दलगत भीड़ में तब्दील हो गई. नतीजा ये हुआ कि कलेक्ट्रेट पहुंचने के बाद भाजपा और कांग्रेस के लोग आमने सामने हो गए. भाजपाइयों ने कलेक्ट्रेट परिसर में शासन प्रशासन, नगर निगम, शहर विधायक सबके खिलाफ नारेबाजी की और पुलिस अधिकारी के चैंबर में घुसने की कोशिश की, जिन्हें पुलिस ने रोक लिया. इसके बाद माहौल और तनाव पूर्ण हो गया.

Last Updated : Sep 22, 2023, 1:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.