ETV Bharat / state

रायगढ़ नटवर स्कूल मामला : स्कूल बचाओ संघर्ष समिति का धरना, MLA बोले-सीएम तक पहुंचाएंगे मामला

रायगढ़ के नटवर स्कूल का मामला थमने का नहीं ले रहा है. बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले लोगों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है. इस बार गजानंद पुरम कॉलोनी स्थित विधायक निवास के सामने धरने पर बैठ गए. इसके बाद विधायक ने मामले की बात सीएम तक पहुंचाएंगे.

school bachao sangharsh samiti
बचाओ संघर्ष समिति
author img

By

Published : Mar 26, 2022, 8:03 PM IST

रायगढ़: नटवर स्कूल का मामला नया मोड़ ले लिया है. करीब 20 दिनों से स्कूल बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले लोगों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है. शनिवार को स्कूल बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ों लोग बाइक रैली निकाली. यह रैली शहर के स्टेशन चौक, सुभाष चौक, घड़ी चौक, कोतरा रोड होते हुए गजानंद पुरम कॉलोनी स्थित विधायक निवास पहुंचे. रैली में शामिल सारे लोग विधायक निवास के बाहर धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे.

रायगढ़ में नटवर स्कूल का मामला

यह भी पढ़ें: नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे : छत्तीसगढ़ में 100 में से 5 महिलाएं पीती हैं शराब, 17 चबाती हैं तंबाकू

विधायक ने दिया भरोसा: विधायक प्रकाश नायक ने स्कूल बचाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों से बात की. उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनकी बात को वे मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे. नटवर स्कूल की बिल्डिंग में ही स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का संचालन हो रहा है.

हिंदी मीडियम स्कूलों के साथ सरकार का भेदभाव: स्कूल बचाओ संघर्ष समिति की माने तो छत्तीसगढ़ सरकार नटवर स्कूल के अस्तित्व को समाप्त करने का प्रयास कर रही है. इसलिए यहां के सभी हिंदी मीडियम के शिक्षकों का भी तबादला कर दिया गया है.

समिति की मांग: स्कूल बचाओ संघर्ष समिति की मांग है कि नटवर स्कूल पूर्व के भांति यथावत संचालित होती रहे. स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम कहीं और संचालित किया जाए. स्कूल बचाओ संघर्ष समिति अपने मांगों पर अटल है. समिति का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.

रायगढ़: नटवर स्कूल का मामला नया मोड़ ले लिया है. करीब 20 दिनों से स्कूल बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले लोगों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है. शनिवार को स्कूल बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ों लोग बाइक रैली निकाली. यह रैली शहर के स्टेशन चौक, सुभाष चौक, घड़ी चौक, कोतरा रोड होते हुए गजानंद पुरम कॉलोनी स्थित विधायक निवास पहुंचे. रैली में शामिल सारे लोग विधायक निवास के बाहर धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे.

रायगढ़ में नटवर स्कूल का मामला

यह भी पढ़ें: नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे : छत्तीसगढ़ में 100 में से 5 महिलाएं पीती हैं शराब, 17 चबाती हैं तंबाकू

विधायक ने दिया भरोसा: विधायक प्रकाश नायक ने स्कूल बचाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों से बात की. उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनकी बात को वे मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे. नटवर स्कूल की बिल्डिंग में ही स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का संचालन हो रहा है.

हिंदी मीडियम स्कूलों के साथ सरकार का भेदभाव: स्कूल बचाओ संघर्ष समिति की माने तो छत्तीसगढ़ सरकार नटवर स्कूल के अस्तित्व को समाप्त करने का प्रयास कर रही है. इसलिए यहां के सभी हिंदी मीडियम के शिक्षकों का भी तबादला कर दिया गया है.

समिति की मांग: स्कूल बचाओ संघर्ष समिति की मांग है कि नटवर स्कूल पूर्व के भांति यथावत संचालित होती रहे. स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम कहीं और संचालित किया जाए. स्कूल बचाओ संघर्ष समिति अपने मांगों पर अटल है. समिति का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती तब तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.