ETV Bharat / state

रायपुर के आईटी ऑफिसर की 5 साल पुरानी लव स्टोरी का ऐसा हुआ अंजाम

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 22, 2023, 9:53 AM IST

GST Officer Love Marriage In Raigarh रायगढ़ तहसील कार्यालय परिसर में मंगलवार को हर रोज की तरह ही काम हो रहा था लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि सभी लोग हैरान रह गए. Raigarh News

GST officer love marriage in Raigarh
जीएसटी अधिकारी की लव मैरिज

जीएसटी अधिकारी की लव मैरिज

रायगढ़: तहसील कार्यालय में एक प्रेमी जोड़े ने शादी कर ली. लेकिन ये प्रेम विवाह कुछ खास था. कोर्ट परिसर में शादी रचाने वाला प्रेमी रायपुर में आयकर विभाग में ऑफिसर है जबकि लड़की फिलहाल कुछ नहीं कर रही हैं.

घर से भागकर तहसील ऑफिस में शादी: रायपुर के आयकर विभाग में अधिकारी राकेश कुमार अरोड़ा खरसिया में ही रहते थे. उस दौरान उनकी मुलाकात खरसिया की रहने वाली अंकिता मित्तल के साथ हुई. मामूली बातचीत से शुरू हुआ सफर प्यार में बदल गया. इस बीच राकेश कुमार की पोस्टिंग रायपुर जीएसटी विभाग में हो गई. इसके बावजूद दोनों के बीच फोन और सोशल मीडिया के जरिए बात होती रही. इस तरह इनके रिश्ते को 5 साल गुजर गए. तभी लड़की ने अपने घर वालों को अपने रिश्ते के बारे में बताया तो घर वालों ने गैर जाति का होने के कारण मना कर दिया. जिसके बाद राकेश और अंकिता ने भागकर शादी करने का फैसला कर लिया.

इंटरकास्ट होने के कारण परिवार वाले आपत्ति कर रहे थे. 5 साल से हमारा प्रेम प्रसंग चल रहा था. घर वालों को इसका पता चलने पर शादी के लिए मना कर दिया. हमने कोर्ट में शादी कर ली हैं- राकेश कुमार अरोड़ा, जीएसटी अधिकारी, रायपुर, दूल्हा

5 साल से जानते थे, फैमिली को बताया तो लड़के के अलग जाति के कारण मना कर दिया. इसके बाद घर से भाग गए. अपनी मर्जी से शादी किए हैं- अंकिता मित्तल, दुल्हन

24 नवंबर को देवउठनी एकादशी, जानिए इस दिन क्यों होता है तुलसी विवाह, नवंबर से मार्च तक विवाह के कई शुभ मुहूर्त
बिलासपुर में कौमी एकता की मिसाल है मरीमाई मंदिर और कब्रिस्तान, गंगा जमुनी तहजीब का बेजोड़ उदाहरण

रायगढ़ पुलिस पकड़कर लाई थाने: जीएसटी अधिकारी राकेश कुमार अपनी प्रेमिका अंकिता मित्तल को घर से भगा ले गए. इसके बाद लड़की के परिवार वालों ने इसकी लिखित शिकायत पुसौर थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने इनकी तलाश की और दोनों को तहसील कार्यालय लेकर पहुंची. जहां दोनों ने एक दूसरे से प्रेम करने के साथ ही शादी की इच्छा जताई.

लड़की के परिवार वालों ने इनके घर से भागने की शिकायत की. उन्हें पूछताछ के लिए थाने लाया गया जहां से एसडीएम कोर्ट में भेजा गया जहां दोनों ने शादी कर ली है.- पुसौर थाना प्रभारी एस के धुर्व

नायब तहसीलदार तृप्ति चंद्रा ने बताया कि लड़की बालिग है उसकी उम्र 27 साल है. दोनों अपनी मर्जी से शादी करना चाहते थे. दोनों किसी भी तरह का फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.