ETV Bharat / state

Raigarh News: रायगढ़ में डेंगू के खिलाफ जागरुकता अभियान, सरकारी और प्राइवेट अस्पताल अलर्ट

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 23, 2023, 4:03 PM IST

Dengue havoc in Raigarh छत्तीसगढ़ में एक बार फिर डेंगू का प्रकोप बढ़ा है.रायगढ़ शहर भी इससे अछूता नहीं है.शहर में डेंगू को कंट्रोल करने के लिए जिला प्रशासन ने 400 लोगों की विशेष टीम बनाई है.डेंगू ना बढ़े इसके लिए सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है. Raigarh News

Dengue Control Teams Formed
रायगढ़ में डेंगू कंट्रोल के लिए प्रशासन मुस्तैद

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ में डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है. प्रदेश के ज्यादा आबादी वाले शहर डेंगू की चपेट में हैं. रायगढ़ में भी डेंगू के मरीज लगातार मिल रहे हैं. रायगढ़ में डेंगू से अब तक 300 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. इनमें से तीन लोगों की मौत हुई है. शहर में बढ़ रहे डेंगू को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम मैदान में सर्वे करा रही है ताकि बीमारी ज्यादा ना फैले. सर्वे के दौरान ही टीमें लोगों को डेंगू से बचने के तरीके और मरीज में लक्षण दिखने पर डॉक्टरी टीम से कंसल्ट करने की अपील भी कर रही है.

सर्वे कर रही टीमों को डॉक्टरों ने दी जानकारी : डेंगू का लार्वा साफ और स्थिर पानी में पनपता है, इसलिए लोगों से अपने आसपास की सफाई करने की अपील की जा रही है. डॉक्टर्स ने शहर में सर्वे कर रही सभी टीमों को डेंगू की रोकथाम, जांच और इलाज की जानकारी दी है. किसी भी मरीज में डेंगू के लक्षण नजर आने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लेकर टेस्ट कराने की अपील की गई है.


शहर में कितनी टीमें कर रही हैं काम ? : रायगढ़ शहर में स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू सर्वे के लिए 180 मितानिन, 160 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, 13 एएनएम और 42 सुपरवाइजर को डोर टू डोर सर्वे की जिम्मेदारी दी है. ये टीम लोगों को जागरुक भी कर रही है.

''नगर निगम की करीब 400 लोगों की टीम साफ सफाई में जुटी है. 24 टीम दवाओं का स्प्रे और पाउडर छिड़काव कर रही है. 8 टीमें फॉगिंग के लिए तैनात की गई हैं.'' -सुनील चंद्रवंशी, नगर निगम आयुक्त

बिलासपुर में डेंगू के बाद निमोनिया का कहर
भिलाई में डेंगू का बढ़ता डंक,अब तक 38 मरीजों की पुष्टि
छत्तीसगढ़ में डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर राजनीति


रायगढ़ जिला अस्पताल में डेडीकेटेड डेंगू वॉर्ड : रायगढ़ कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने मरीजों की जांच और उपचार को लेकर पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं.जिला अस्पताल में डेंगू के लिए एक आइसोलेटेड वॉर्ड तैयार किया गया है. वहीं मेडिकल कॉलेज और शहर के निजी अस्पतालों को भी अलर्ट पर रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.