ETV Bharat / state

महंगे बोतलों में सस्ती शराब पैक कर बेचने वाला एक गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

author img

By

Published : Feb 14, 2021, 11:55 AM IST

प्रदेश में शराब की अवैध बिक्री, भंडारण और परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में रायगढ़ में पुलिस ने महंगे बोतलों में सस्ती शराब पैक कर बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी दूसरे राज्यों से सस्ती शराब लाकर कबाड़ से बोतल खरीद यहां बेचता था.

illegal-liquor-packing-in-raigarh
illegal-liquor-packing-in-raigarh

रायगढ़: रायगढ़ शहर में ओडिशा और झारखंड से सस्ती शराब लाकर महंगे बोतलों में पैक कर बेचने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम विनय सिंह ठाकुर बताया जा रहा है. मुख्य आरोपी अविनाश सिंह ठाकुर अब भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. जिसकी तलीश की जा रही है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी ओडिशा और झारखंड से सस्ती शराब को लाकर यहां महंगी ब्रांड की बोतलों में री-पैकेजिंग करते थे. महंगी दामों में शराब बेचा करते थे. मौके से बॉटलिंग मशीन और बोतलों के नये ढक्कन और भारी मात्रा में बॉटल मिले हैं. हालांकि मुख्य आरोपी पुलिस और आबकारी विभाग की गिरफ्त से बाहर है.

पढ़ें: महुआ शराब पकड़ने के साथ पुलिस लोगों को कर रही जागरूक

200 लीटर शराब जब्त

आरोपी किराये के मकान में री-पैकेजिंग का काम करते थे. मौके से करीब 200 लीटर शराब बरामद किया है. जब्त शराब की किमत 20 हजार के करीब बताई जा रही है. गिरफ्तार ारोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल पुलिस इलाके में चर रही अवैध शराब की बिक्री को लेकर जांच कर रही है.

पुलिस लगातार कर रही कार्रवाई

अंग्रेजी शराब का अवैध रूप से परिवहन करने और रखने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले भी पुलिस ने शराब की अवैध खरदी बिक्री करते कई लोगों को गिरफ्तार किया है. हाल ही में पुलिस ने जगदलपुर में 30 पेटी से कुल 270 लीटर शराब जब्त किया है. जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 80 हजार रुपए आंकी जा रही है.

  • 7 फरवरी को सीतापुर पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. दोनों पर ढाबा और पान दुकान में अवैध तरीके से अंग्रेजी शराब बेचने का आरोप है.
  • 30 जनवरी को रायपुर में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की है.
  • 21 जनवरी को आबकारी विभाग ने रायपुर के भूमिया गांव में रोड चेकिंग के दौरान बिलासपुर की तरफ से आ रही गाड़ी से 50 पेटी शराब जब्त किया था.
  • 15 जनवरी को अंबिकापुर में 1 लाख 25 हजार की अवैध शराब जब्त किया गया था. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.