ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़: एक और कोरोना संक्रमित ने तोड़ा दम, प्रदेश में लगातार दो दिनों में दूसरी मौत

author img

By

Published : Jul 10, 2020, 8:05 PM IST

रायगढ़ में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है. ये मरीज जांजगीर चांपा के हसौद क्षेत्र में रहता था. वहीं प्रदेश में लगातार दो दिनों में कोरोना से ये दूसरी मौत है.

Corona infected died in Raigarh
रायगढ़ में कोरोना संक्रमित की मौत

रायगढ़: प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस से एक और मौत हो गई. रायगढ़ कोविड-19 अस्पताल में एक कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ दिया. कोरोना संक्रमित मूलत: उत्तरप्रदेश के गोरखपुर का रहने वाला है और जांजगीर चांपा के हसौद क्षेत्र में रहता था. जिसे लकवा और कमजोरी होने पर रायगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसका कोरोना टेस्ट कराया गया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. जिसके बाद उसे कोविड-19 अस्पताल में इलाज के लिए रेफर किया गया था. वहीं संक्रमित की इलाज के दौरान मौत हो गई.

शुक्रवार को 6 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि

इसके अलावा रायगढ़ जिले में शुक्रवार को 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें से 3 मरीज लैलूंगा, 1 धरमजयगढ़, 1 बरमकेला और 1 मरीज तमनार क्षेत्र से हैं. इन मरीजों को मिलाकर जिले में अब तक करीब 146 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.

जिले में अब तक 122 मरीज हो चुके हैं ठीक

जिले में 146 मरीजों में 122 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, वहीं 22 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कोविड-19 अस्पताल में जारी है. इसके अलावा अन्य 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है, हालांकि डॉक्टर्स का कहना है कि इन मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से नहीं हुई है. ये मरीज कैंसर और अन्य गंभीर बीमारी से ग्रसित थे. जिसकी वजह से इनकी मौत हुई है.

कल भी हुई थी कोरोना से एक बुजुर्ग की मौत

बता दें, कि बीते कि, गुरुवार को एक कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हुई थी. जिसकी उम्र 74 साल थी. जो सरगुजा का रहने वाला था. प्रदेश में गुरुवार और शुक्रवार की मौत मिलाकर अब तक कोरोना से 16 लोगों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.