ETV Bharat / state

रायगढ़: पारिवारिक कलह में शराबी पिता ने ले ली बेटे की जान

author img

By

Published : Jul 18, 2020, 4:40 PM IST

रायगढ़ के रैरुमा पुलिस चौकी के ढोढागांव डोमीखोल में एक पिता ने पारिवारिक झगड़े में कुल्हाडी से हमला कर अपने बेटे की हत्या कर दी. बाताया जा रहा है, मृतक 15 दिन पहले ही कर्नाटक से लौटा था.

Accused of son's murder
बेटे के हत्या का आरोपी

रायगढ़: रैरुमा पुलिस चौकी क्षेत्र में शुक्रवार को पारिवारिक कलह में एक पिता ने कुल्हाडी से हमला कर अपने बेटे की हत्या कर दी. बताया जा रहा है घटना के समय दोनों शराब के नशे में थे. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस चौकी रैरूमा के ढोढागांव डोमीखोल में रहने वाले बुधसाय खलखो ने अपने बेटे मुनेश्वर खलखो की कनपटी के पास कुल्हाडी से हमला कर दिया, जिसमें मुनेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई.

कर्नाटक से लौटा था युवक

आरोपी बुधसाय शराबी प्रवृत्ति का शख्स है. शराब पीकर अपने बेटे मुनेश्वर से झगड़ा करता था. मृतक अपने पिता के झगड़े से तंग आकर जनवरी में अपने छोटे बेटे के साथ काम करने के लिए कर्नाटक चला गया था. वहीं लॉकडाउन के कारण रोजी-रोटी की समस्या होने पर मृतक मुनेश्वर बेटे के साथ कर्नाटक से करीब 15 दिन पहले गांव वापस लौटा था, जिसके बाद उसे क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. मृतक क्वॉरेंटाइन की अवधी पूरा कर बीते गुरुवार को ही घर आया था.

पढ़ें:-दशरथ जायसवाल पर जानलेवा हमले का मामला, 3 आरोपी गिरफ्तार

बताया जा रहा है शुक्रवार को बुधसाय खलखो और मुनेश्वर खलखो दोनों घर में बैठकर शराब पी रहे थे. इस बीच दोनों में किसी पुरानी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि बुधसाय ने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से अपने बेटे मुनेश्वर के बांए कनपटी के पास मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना गांव के लौरेन्स मिंज ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच आरोपी बुधसाय के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.