ETV Bharat / state

रायगढ़ में नन्हे हाथी की मौत से वन विभाग में हड़कंप

author img

By

Published : Jun 13, 2022, 8:48 PM IST

रायगढ़ में एक हाथी के शावक की मौत (Elephant baby dies in Raigarh) हो गई. जिससे पूरे वन विभाग में ( Elephant dies in Raigarh) हड़कंप मचा हुआ है. वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक हाथी की मौत लू (Elephant cub died due to heat wave in Raigarh) लगने से हुई है.

Elephant baby dies in Raigarh
रायगढ़ में नन्हे हाथी की मौत

रायगढ़: रायगढ़ में हाथी के शावक का शव मिला (Elephant baby dies in Raigarh) है. रायगढ़ जिले के घरघोड़ा वन परिक्षेत्र के कोटरी माल कोनपरा क्षेत्र में हाथी के ( Elephant dies in Raigarh) बच्चे का शव मिला. ग्रामीणों ने हाथी का शव देखने के बाद वन विभाग को जानकारी दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. वन विभाग का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो (Elephant cub died due to heat wave in Raigarh) पाएगा.

वन विभाग में मचा हड़कंप: वन विभाग से सूत्रों के मुताबिक इस क्षेत्र में कई दिनों से हाथियों का एक दल विचरण कर रहा (Raigarh forest department update news) है. हाथियों के दल में 2 नर 4 मादा हाथी शामिल थे. इनमें 5 शावक भी हैं. जिसमें से एक शावक की मौत लू लगने से हो गई. वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि हाथियों के दल में शावक भी है इसलिए हाथियों का दल ज्यादा दूर तक विचरण नहीं कर रहा है. रेंजर ने बताया कि हाथी की लू लगने से मौत हुई है. लू लगने की वजह से हाथी कुछ खा भी नहीं रहा था जिससे वह कमजोर हो गया था. आज सुबह हाथी का पोस्टमार्टम कराया गया. जिसके बाद उच्च अधिकारियों की मौजूदगी में शव को दफनाया गया. अब हाथी के पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मामले में पूरा खुलासा हो पाएगा.

ये भी पढ़ें: सरगुजा में हाथी का शव मिला लेकिन दांत गायब

कब बनेगा एलीफेंट कॉरिडोर ?:प्रदेश में हाथी से प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे करा कर राज्य सरकार को इन चिन्हांकित इलाकों को एलीफेंट कॉरिडोर में शामिल करने के लिए प्रस्ताव भी भेजा गया. जिसका मामला लोकसभा और विधानसभा में लगातार गूंजता रहा, लेकिन इस मुद्दे को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया और लगातार हाथियों का मूवमेंट रहवासी इलाकों में जारी है. इस प्रस्तावित एलीफेंट कॉरिडोर में 4 वनमंडल के 12 रेंज शामिल किए गए थे, जिनमें धरमजयगढ़, कोरबा, कटघोरा और सरगुजा क्षेत्र शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.