ETV Bharat / state

Chakradhar Ceremony: रायगढ़ में आज से चक्रधर समारोह, स्थानीय कलाकारों का होगा धमाल, लोक रंग से सजेगी महफिल

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 17, 2023, 11:10 PM IST

Updated : Sep 19, 2023, 10:36 AM IST

Chakradhar Ceremony : रायगढ़ में चक्रधर समारोह का आयोजन किया गया है. यह आयोजन 19 से 21 सितंबर तक चलेगा. इस समारोह में स्थानीय कलाकारों को मौका मिलेगा. लोगों को भी छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी.Raigarh News

Chakradhar Ceremony In Raigarh
रायगढ़ में चक्रधर समारोह

रायगढ़: आज से 21 सितंबर तक 38वें चक्रधर समारोह का आयोजन किया गया है. नगर निगम ऑडिटोरियम रायगढ़ में यह समारोह संपन्न होगा. गणेश चतुर्थी से शुरू होने वाला चक्रधर समारोह इस बार खास होने वाला है. चक्रधर समारोह में पहली बार जिले और प्रदेश की बहुसंख्य सांस्कृतिक प्रतिभाओं को मंच मिलेगा. जहां गायन-वादन और नृत्य के कलाकारों को खास मौका मिलेगा. चक्रधर समारोह में इस वर्ष युवा सहभागिता के तहत बड़ी संख्या में रायगढ़ जिले के स्कूली छात्र-छात्राओं की सामूहिक नृत्य प्रस्तुति भी होगी. इसके साथ ही स्थानीय कलाकारों को भी मंच दिया गया है.

चक्रधर समारोह में क्या होगा खास ?

19 सितंबर को होने वाले कार्यक्रम

  1. वेदमणि सिंह ठाकुर एवं ग्रुप रायगढ़ द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति
  2. चक्रधर कला एवं संगीत विद्यालय, रायगढ़ द्वारा राज्यगीत पेश किया जाएगा
  3. पं.परितोष पोहनकर द्वारा शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति होगी
  4. सोमा दास एवं ग्रुप के कलाकार कथक नृत्य पेश करेंगे
  5. डॉक्टर विनोद मिश्र शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति देंगे
  6. गीतिका ठेठवार द्वारा बांसुरी वादन किया जाएगा
  7. दीपक आचार्य एवं ग्रुप रायगढ़ छत्तीसगढ़ी लोक संगीत रंग की प्रस्तुति देंगे
चक्रधर समारोह: अपनी कला से सबको सम्मोहित करने वाले कलाकार आज सब्जी बेचने को मजबूर
चक्रधर समारोह से सुरेंद्र दुबे का नाम हटाए जाने पर मंत्री अमरजीत भगत का बयान, सुनिए क्या कहा
रायगढ़: 6 साल की उम्र से पंडवानी की प्रस्तुति दे रही हैं ऋतु वर्मा

20 सितंबर को होने वाले कार्यक्रम की सूची

  1. ओपी जिंदल स्कूल तराईमाल द्वारा देशभक्ति गीत पेश किया जाएगा
  2. न्यू होराइजन स्कूल रायगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ी नृत्य की प्रस्तुति होगी
  3. संस्कार पब्लिक स्कूल रायगढ़ द्वारा ईश्वर भक्ति पर सेमी क्लासिकल डांस होगा
  4. विद्या विकास कांसेप्ट स्कूल रायगढ़ द्वारा कृष्ण लीला नृत्य पर स्टूडेंट प्रस्तुति देंगे
  5. सेंट जेंवियर्स स्कूल रायगढ़ द्वारा राजस्थानी और हरियाणवी डांस पेश किया जाएगा
  6. जीजी बोर्डिग स्कूल धनुवारडेरा द्वारा गुजराती नृत्य पेश किया जाएगा
  7. आनंदिता तिवारी द्वारा कथक नृत्य पेश किया जाएगा
  8. मनोज जायसवाल द्वारा सितार वादन की प्रस्तुति होगी
  9. गरीब दास महंत रायगढ़ द्वारा तबला वादन पेश किया जाएगा
  10. नेहा बनर्जी कथक नृत्य की प्रस्तुति देंगी
  11. मो.रौशन अली रायगढ़ द्वारा देशभक्ति एवं भजन गायन पेश किया जाएगा

21 सितंबर के प्रमुख कार्यक्रम

  1. धरित्री सिंह चौहान पुसौर द्वारा कथक नृत्य की प्रस्तुति
  2. शार्वी सिंह परिहार कथक नृत्य पेश करेंगी
  3. गीतिका वैष्णव महिषासुर मर्दिनी लोकगायन की प्रस्तुति देंगी
  4. ललित यादव द्वारा सुगम संगीत भजन की प्रस्तुति होगी
  5. दीपिका सरकार एवं ग्रुप द्वारा भरत नाट्यम की प्रस्तुति होगी
  6. तब्बू परबीन (रायगढ़ घराना)द्वारा कथक नृत्य पेश किया जाएगा
  7. अनिल तांडी एवं ग्रुप भिलाई द्वारा भरत नाट्यम प्रस्तुत किया जाएगा
  8. आशना दिल्लीवार द्वारा कथक नृत्य पेश किया जाएगा
  9. इबरार अहमद एवं संजय चौहान रायगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ी भजन गायन
Last Updated : Sep 19, 2023, 10:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.