ETV Bharat / state

नारायणपुर के ग्रामीण अंचलों में गहराया जल संकट, खराब पड़े हैंडपंप

author img

By

Published : May 15, 2021, 5:42 PM IST

नारायणपुर जिले के तेरदुल गांव में पिछले 15 दिनों से बूंद-बूंद पानी के लिए मशक्कत कर रहे हैं. दरअसल, गांव में लगे दोनों हैंडपंप खराब पड़े हैं. जिसके चलते ग्रामीण दूसरे गांव से पानी लाने को मजबूर हैं.

water-crisis-for-terdul-village-in-narayanpur-district
नारायणपुर के तेरदुल गांव में खराब पड़े हैंडपंप

नारायणपुर: जिले में गर्मी बढ़ने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट गहराता जा रहा है. जिले के तेरदुल गांव में लोगों को पानी के संकट से जूझना पड़ रहा है. स्थिति ये है कि ग्रामीण एक किलोमीटर दूर पानी लाने के लिए मजबूर हैं.

नारायणपुर जिले के तेरदुल गांव में गहराया जलसंकट

गर्मी में गहराया जल संकट

जिला मुख्यालय से महज 8 किमी दूर ग्राम पंचायत देवगांव के आश्रित गांव तेरदुल में गर्मी की दस्तक के साथ ही पानी की समस्या खड़ी हो जाती है. तालाब और कुएं का जल स्तर गिरने से एक-एक बूंद पानी के लिए लोगों को मशक्कत करनी पड़ती है. गांव के लाटा पारा और स्कूल पारा में दो हैंडपंप हैं. लेकिन पिछले 15 दिनों से ज्यादा दोनों हैंडपंप खराब पड़ रहे हैं. शिकायत के बाद भी इसकी मरम्मत के लिए अब तक जिम्मेदारों का ध्यान नहीं गया है.

water crisis for Terdul village in Narayanpur district
नारायणपुर के तेरदुल गांव में खराब पड़े हैंडपंप

शिकायत के बाद भी नहीं सुधरा हैंडपंप

स्थानीय रहवासियों की शिकायत है कि हैंडपंप सुधार हेतु कई बार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में शिकायत की गई है. लेकिन किसी ने भी सुध नहीं ली. हैंडपंप खराब होने से ग्रामीणों को मजबूरन एक किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है.

water crisis for Terdul village in Narayanpur district
नारायणपुर के तेरदुल गांव में खराब पड़े हैंडपंप

कोरिया के खोंगापानी नगर पंचायत में पानी की समस्या, ग्रामीण परेशान

कई गांव कंटेनमेंट जोन घोषित

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते जिले में लॉकडाउन लगाया गया है. गांवों में केस बढ़ने से कई गांव कंटेनमेंट जोन घोषित हो चुके हैं. ऐसे में दूसरे गांवों में पानी भरने जा रहे ग्रामीणों पर कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है.

तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य में हो रही दिक्कत

इस समय तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य चल रहा है. लिहाजा पानी भरने के लिए जहां ग्रामीणों को मशक्कत करनी पड़ रही है. वहीं तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य भी प्रभावित हो रहा है. ग्रामीण सुबह-सुबह तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल जाते हैं. लेकिन गांव से दूर पानी लाने में ही उनका समय चला जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.