ETV Bharat / state

Abujmarh hanuman janmotsav: अबूझमाड़ में हनुमान जयंती पर निकली अघोरी बाबाओं की झांकी

author img

By

Published : Apr 7, 2023, 9:22 AM IST

Updated : Apr 7, 2023, 9:48 AM IST

देशभर में गुरुवार को हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. कई शहरों में झांकी निकाली गई. छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में भी हनुमान जयंती पर झांकी निकाली गई लेकिन इस साल की झांकी काफी खास रही. पहली बार यहां अघोरी बाबाओं ने झांकी निकाली. जिसे देखकर हर कोई शिव की भक्ति में डूब गया. Tableau on Hanuman Jayanti

Abujhmad hanuman janmotsav
अबूझमाड़ हनुमान जन्मोत्सव

अबूझमाड़ हनुमान जन्मोत्सव

नारायणपुर: नारायणपुर का अबूझमाड़ नक्सली घटनाओं के लिए हमेशा चर्चा में रहता है. लेकिन इस बार यहां हनुमान जन्मोत्सव पर अघोरी बाबाओं की झांकी ने सबका ध्यान खींचा. हनुमान जन्मोत्सव पर जिले में पहली बार अघोरी बाबाओं की झांकी निकाली गई. झांकी में बनारस के मसान मनमौजी ग्रुप ने परफार्म किया.

अबूझमाड़ में अघोरी बाबाओं की झांकी: माता मावली की पावन धरा अबूझमाड़ में हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य आयोजन किया गया. बनारस से पहुंचे मसान मनमौजी ग्रुप ने भगवान भोलेनाथ सहित पार्वती माता और अघोरी बाबाओं का रूप दिखाया. शहर में अघोरियों की झांकी देखकर लोग भी काफी उत्साहित नजर आए. पूरा माहौल शिवमय हो गया. हर कोई जुलुस देखने के लिए उत्सुक नजर आया. बारिश के बावजूद हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटी. अघोरी बाबाओं की झांकी और भोलेनाथ का तांडव लोगों में आकर्षक का केंद्र रहा. अघोरी बने कलाकार झांकी के दौरान आग से खेलते नजर आए, भस्म से होली खेली गई.

यह भी पढ़ें: hanuman jayanti 2023: हनुमान जी के जीवन में छिपे हैं कई संदेश, जिनकी बदौलत मिल सकती है सफलता

इस रास्ते निकली अघोरी बाबाओं की झांकी : हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर कलाकारों ने अघोरी बाबा और भोलेनाथ बनकर कला का प्रदर्शन किया. आयोजन में भव्य शोभायात्रा के साथ ही भोलेनाथ के तांडव ने लोगों का खूब ध्यान आकर्षित किया. शोभायात्रा गुरुवार शाम 4 बजे शुरू हुई. नारायणपुर के बुधवारी बाजार से निकली शोभायात्रा जगदीश मंदिर, सोनपुर रोड, चांदनी चौक, जय स्तंभ चौक, पुराना बस स्टैंड और तहसील कार्यालय के सामने हनुमान मंदिर में आकर देर रात खत्म हुई. शोभायात्रा के बाद सभी श्रद्धालुओं को भंडारा खिलाया गया.

Last Updated : Apr 7, 2023, 9:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.