ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में IED बरामद, बाल-बाल बचे सर्चिंग पर निकले एसपी

author img

By

Published : Mar 21, 2022, 8:25 PM IST

नारायणपुर एसपी सदानंद कुमार और (naxal search operation in narayanpur) आईपीएस अक्षय कुमार बाल-बाल बचे हैं. नक्सलियों ने पल्ली-बारसुर मार्ग में आईईडी प्लांट कर दिया था. सूचना मिलने के बाद इसे तत्काल डिफ्यूज किया गया.

naxal search operation in narayanpur
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में IED बरामद

नारायणपुर : नारायपुर के कडेनार इलाके में नक्सलियों ने बड़ी (naxal search operation in narayanpur) साजिश के तहत आईईडी प्लांट कर रखी थी. नारायणपुर एसपी सदानंद कुमार और आईपीएस अक्षय कुमार सोमवार को कडेनार में नक्सल अभियान के दौरान सर्चिंग पार्टी के साथ निकले थे. इस बीच वे पल्ली-बारसुर मार्ग पहुंचे. इसी दौरान सूचना मिली कि यहां नक्सलियों ने आईईडी लगा रखी है. आनन-फानन में नक्सलियों द्वारा लगाई आईईडी बरामद करते हुए बीडीएस और डीआरजी की टीम ने डिफ्यूज किया.

यह भी पढ़ें : नारायणपुर में IED ब्लास्ट में जवान शहीद

टीम ने आईईडी बरामद कर कन्हारगांव और कडेमेटा के बीच जंगल में उसे डिफ्यूज किया. घटना की पुष्टि आईपीएस अक्षय कुमार ने की है. उन्होंने बताया कि बीडीएस की टीम ने एक प्रेशर आईडी मौके पर डिफ्यूज किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.