Conversion In Baster: भाजपा पर चर्च बनवाने और धर्मांतरण का आरोप

author img

By

Published : Jan 13, 2023, 3:34 PM IST

Updated : Jan 13, 2023, 5:30 PM IST

conversion in baster

नारायणपुर जिले में धर्मान्तरण और दो पक्षों में हुए विवाद के बाद जिले में शांति स्थापित करने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रही है. धर्मांतरण को लेकर पहली बार नारायणपुर के स्थानीय विधायक चंदन कश्यप का बयान आया है. इस बयान के बाद एक बार फिर राजनीति गर्म होने की उम्मीद है. चंदन कश्यप ने धर्मांतरण और बस्तर में चर्च बनने का कारण भाजपा को बताया है.

भाजपा पर चर्च बनवाने और धर्मांतरण का आरोप

नारायणपुर: कांग्रेस विधायक चन्दन कश्यप ग्राम देवगांव में मसीह समाज के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. कार्यक्रम में विधायक चंदन कश्यप ने कहा कि ''कांग्रेस वाले धर्मान्तरित या मारपीट ऐसा कुछ नहीं कर रहे हैं. आरएसएस, बजरंग दल और भाजपा के लोग कर रहे हैं. मैं मसीह समाज के साथ में हूं इसलिए आया हूं. विधायक चंदन कश्यप ने मसीह समाज के लोगों पर अत्याचार और अत्याचार करने वालों के ऊपर कार्रवाई करने की बात कहीं. जिसका वीडियो वायरल के बाद नारायणपुर में धर्मान्तरण विवाद में तूल पकड़ा. वायरल वीडियो पर विधायक चंदन कश्यप ने कहा कि मैं सर्वधर्म को मानता हूं मैं विधायक सभी का हूं. जिसने मुझे वोट दिया और जिसने नहीं दिया''

कांग्रेस के शासन में नहीं हुआ एक भी धर्मांतरण: विधायक चंदन कश्यप ने कहा कि ''छत्तीसगढ़ सरकार के 4 वर्ष की जन कल्याणकारी योजनाएं जन जन तक पहुंच रही हैं. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है जिसको लेकर वह चुनाव लड़े. इसलिए धर्मान्तरण को मुद्दा बना रही है. भाजपा के 15 साल के शासन में गांव-गांव में चर्च बने. धर्मांतरण हुआ है, भूपेश सरकार में ना चर्च बन रहे हैं और ना धर्मांतरण हो रहा है. नारायणपुर के चर्च तोड़ने में भाजपा जिलाध्यक्ष गिरफ्तार हो रहा है तो किसका हाथ हो सकता है आप सभी जानते हैं.''

क्या था नारायणपुर का विवाद : नारायणपुर जिले में बीते कई महीने से धर्मांतरण विवाद सुर्खियों पर है. गांवों में आदिवासी काफी तेजी से धर्मांतरित हो रहे हैं. इसे रोकने समाज के लोगों ने समझाने का प्रयास किया. लेकिन उनके साथ मारपीट होने लगी. मूल धर्म के आदिवासियों ने मिलकर धर्मांतरण करने वाले लोगों को गांव खाली करने को कहा. इस दौरान उनसे मारपीट भी होने लगी. फिर इसके बाद जिन लोगों ने भी धर्मांतरण किया उन्होंने भी हिंसा का रूप धारण कर लिया. इसके बाद मूल धर्म के आदिवासियों से भिड़ने लगे. ग्राम पंचायत एडका के आश्रित गांव गोर्रा में ईसाई मतांतरित लोगों ने मूल आदिवासी और पुलिसकर्मियों पर हमला किया. जिसमें कई लोग घायल हुए. सोमवार 2 जनवरी को अचानक दो गुटों के बीच धर्मान्तरण विवाद को लेकर जिला मुख्यालय में हजारों लोग एकत्रित थे. जहां अनियंत्रित भीड़ चर्च तोड़ने पहुंची. भीड़ को रोकने नारायणपुर के एसपी सदानंद कुमार गए थे जिन पर हमला हो गया.

ये भी पढ़ें- पुलिस पर हमला करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

एसपी पर हमले के बाद हुई गिरफ्तारी : धर्मान्तरण विवाद में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों ही पक्षों से अब तक 22 लोगों की गिरफ्तारी की है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज वीडियोग्राफी के माध्यम से अन्य लोगों की तलाश कर रही है. पुलिस और जिला प्रशासन जिले में शांति बनाए रखने समाज प्रमुखों के बैठकों का दौर जारी है. नारायणपुर में जगह-जगह पुलिस बल को तैनात किया गया है. पेट्रोलिंग गश्त की जा रही है, ताकि भविष्य में शांति भंग होने जैसी कोई दूसरी वारदात ना हो सके.

Last Updated :Jan 13, 2023, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.