ETV Bharat / state

Chandan Kashyap Filed Nomination:सीएम बघेल की मौजूदगी में चंदन कश्यप ने नारायणपुर से भरा नामांकन, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली बाइक रैली

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 19, 2023, 5:17 PM IST

Chandan Kashyap Files Nomination:सीएम बघेल की मौजूदगी में गुरुवार को चंदन कश्यप ने नारायणपुर से नामांकन भरा है. इस दौरान भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली. नामांकन दाखिल होने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने आमसभा को संबोधित किया.

Chandan Kashyap Filed Nomination
भूपेश बघेल की मौजूदगी में चंदन कश्यप ने भरा नामांकन

चंदन कश्यप ने नारायणपुर से नामांकन भरा

नारायणपुर: नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी चंदन कश्यप ने गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया. चंदन कश्यप मौजूदा विधायक हैं. एक बार फिर पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है. नामांकन दाखिले के दौरान हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली और रोड शो किया. इस बीच युवा कांग्रेस कार्यकर्ता और एनएसयूआई के हजारों कार्यकर्ता उत्साहित नजर आए. नामांकन के बाद सीएम बघेल ने हाई स्कूल मैदान में एक आमसभा को संबोधित कर कार्यकर्ताओं में जोश भरा.

भूपेश बघेल का दावा : आमसभा के बाद सीएम बघेल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अबकी बार 75 पार हमारा टारगेट है. कांग्रेस की सरकार में नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर बदली है. क्षेत्र में पानी की व्यवस्था की गई है. हाट बाजार क्लिनिक के जरिए लोगों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है. रोजगार के मौके युवाओं को दिए जा रहे हैं. महिलाओं को रोजगार के माध्यम से सशक्त बनाया जा रहा है. भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि बीजेपी के शासनकाल में प्रदेश के लोग रोजगार की तलाश में प्रदेश से बाहर पलायन करते थे. लेकिन कांग्रेस के सरकार आते ही प्रदेश के लोगों को प्रदेश में ही रोजगार मिल रहा है. आदिवासी संस्कृति को संरक्षित करने के लिए देवगुड़ी और घोटुल बनाने का काम कर रहे हैं.

''छत्तीसगढ़ में आदिवासी तीज-त्योहारों, पारम्परिक खेलों को बढ़ावा दिया गया है. नारायणपुर सहित पूरे प्रदेश में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. छत्तीसगढ़ से भाजपा को उखाड़ फेंकना है और प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनानी है.'' -भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

Political Equation of Ramanujganj: रामानुजगंज की हाईप्रोफाइल सीट का सियासी समीकरण, डॉ. अजय तिर्की ने किया ये दावा
Marwahi election 2023 मरवाही का महासंग्राम, कांग्रेस को 'ध्रुव' पर भरोसा
Narayanpur Assembly Seat Profile: नक्सलवाद और धर्मांतरण की समस्या वाले नारायणपुर विधानसभा सीट का चुनावी गणित

धर्मांतरण विवाद बीजेपी का प्रोपोगेंडा: सीएम बघेल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि केंद्र की मोदी सरकार बस्तर की खनिज संपदा और नगरनार को अडानी के हाथों बेचना चाहती है. हम उसे बचाना चाहते हैं. धर्मांतरण विवाद बीजेपी का प्रोपोगेंडा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.