Narayanpur News: जानिए अबूझमाड़ में विकास की सच्ची कहानी !

author img

By

Published : May 24, 2023, 1:30 PM IST

Narayanpur News

अबूझमाड़ के मुसनार गांव में मंगलवार को कांवर के सहारे प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को अस्पताल पहुंचाया गया. डायल 102 पर फोन करने के बाद भी एंबुलेंस की सुविधा आदिवासियों को नहीं मिल पा रही है. इस वजह से बीमार और गर्भवती को अस्पताल पहुंचाने के लिए भीषण गर्मी और ऊबड़ खाबड़ रास्ते में ग्रामीणों को कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है.

महिलाओं को नहीं मिल रही एंबुलेंस सुविधा

नारायणपुर: पिछले कई दिनों से अबूझमाड़ की महिलाओं को एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल पा रही है. यही कारण है कि यहां के मरीजों को चारपाई के सहारे अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. कई बार समय से अस्पताल न पहुंचने पर मौत भी हो जाती है. मंगलवार को भी प्रसव पीड़ा से परेशान कोडोली ग्राम पंचायत के आश्रित मुसनार गांव की महिला को डोला बनाकर कांवर के सहारे अस्पताल पहुंचाया गया.

15 किलोमीटर चलकर पहुंचाया अस्पताल: मंगलवार को मुसनार गांव की महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई, जिसके बाद गांव के लोगों ने 102 पर कॉल किया. 102 उपलब्ध नहीं था. जिसके बाद परिजनों ने कांवर की मदद से 15 किलोमीटर चलकर महिला को छोटेडोंगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. सुबह 8 बजे से निकले ग्रामीण तकरीबन दो बजे छोटेडोंगर पहुंचे. इस दौरान तेज धूप के कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

"सुबह 8 बजे मुसनार गांव से निकले थे. 2 बजे छोटेडोंगर अस्पताल पहुंचे. गर्भवती महिला को बेहतर उपचार के लिए संजीवनी 108 वाहन की मदद से जिला अस्पताल रेफर किया गया है." - मरीज के परिजन

यह भी पढ़ें:

  1. Korba News: टांगी मारकर युवक की नृशंस हत्या, जान बचाने बच्चों को लेकर कोने में दुबकी रही पत्नी
  2. Raipur News गाड़ियों से बैटरी और टायर चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार
  3. नारायणपुर में शराब तस्करी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपी कांग्रेस नेता का करीबी

कई दिनों से 102 सेवा बंद: बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से शासन की महतारी योजना और 102 एंबुलेंस की सुविधा अबूझमाड़ की महिलाओं को नहीं मिल पा रही है. यही कारण है कि यहां के बीमार लोगों और गर्भवती महिलाओं और उनके परिजनों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है.

एक तरफ सरकार बस्तर में विकास के लाख दावे करती है तो दूसरी तरह हकीकत कुछ और नजर आ रही हैं. कुछ ही महीने में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं. कहा जाता है कि छत्तीसगढ़ में सत्ता का रास्ता बस्तर से होते हुए जाता हैं. ऐसे में आदिवासियों को होने वाली ये परेशानी कहीं सरकार को भारी ना पड़ जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.