ETV Bharat / state

ED IT Compared To Dog and Cat :सड़कों पर जितने कुत्ते बिल्ली नहीं उससे ज्यादा ईडी और आईटी वाले घूम रहे: सीएम भूपेश बघेल

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 26, 2023, 7:15 PM IST

Updated : Oct 26, 2023, 10:09 PM IST

ED IT Compared To Dog and Cat मुंगेली में सीएम भूपेश बघेल ने नामांकन रैली में हिस्सा लिया.इस दौरान सीएम भूपेश ने आईटी और ईडी की तुलना सड़क में घूमने वाले कुत्ते और बिल्ली से की.साथ ही साथ सीएम भूपेश ने मुंगेली की जनता से दोनों विधानसभा पर कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत के लिए वोट मांगे.Mungeli Election News

ED IT Compared To Dog and Cat
'ईडी और आईटी सड़क पर घूमने वाले कुत्ते और बिल्ली

कुत्ता बिल्ली से हुई ईडी आईटी की तुलना

मुंगेली : सीएम भूपेश बघेल ने ईडी और आईटी की कार्रवाई को लेकर बड़ा हमला बोला है. भूपेश बघेल ने दोनों ही जांच एजेंसियों की तुलना कुत्ता और बिल्ली से की है.सीएम भूपेश ने ये बयान नामांकन रैली में दिया.जहां वो बड़ी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन कार्यक्रम में उपस्थित होकर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने फिर किसानों का कर्ज माफी की घोषणा की.इस दौरान सीएम भूपेश ने कहा कि किसानों के सहकारी बैंक के अल्पकालीन ऋण माफ किए जाएंगे. ऐसे ही अन्य कमर्शियल बैंकों का सहकारी बैंक के प्रति एकड़ लिमिट के आधार पर ऋण माफ होगा.

मुंगेली की जनता से मांगा वोट : इस साल प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने कहा कि जो वादा किया था वह पूरा किया. अब आपकी बारी है. पिछले बार आपने मुंगेली जिले से एक भी विधायक जीताकर नहीं दिया. फिर भी मैंने मुंगेली के विकास में कोई भेदभाव नहीं किया. अब आपकी बारी है. इस चुनाव में आप इस जिले से मुंगेली और लोरमी दोनों विधानसभा सीट जीताकर दीजिए.बची हुई समस्याएं भी दूर कर दिया जाएगा.इस दौरान सीएम भूपेश बीजेपी पर हमला करने से नहीं चूके.


''हम किसानों की कर्ज माफ करते हैं तो बीजेपी वालों के पेट में दर्द होता है.हम बेरोजगारों को भत्ता देतें हैं तो उनको तकलीफ होता है.इसलिए ईडी वालों को हमारे पीछे लगा दिए हैं. हम भी महात्मा गांधी के अनुयायी हैं. वे गोरों से लड़े थे, आज हम चोरों से लड़ रहे हैं.हम किसानों का कर्ज माफ करते हैं,बीजेपी वाले अपने उद्योगपति मित्रों का कर्ज माफ कर रहे हैं .आज सड़कों में जितने कुत्ते बिल्ली नहीं घूमते उससे कहीं ज्यादा यहां ईडी और आईटी वाले घूम रहे हैं.'' भूपेश बघेल,सीएम छग

Bhupesh Baghel Opened Conversion Market : हिमंता बिस्वा सरमा का भूपेश बघेल पर बड़ा आरोप, कहा- सनातन धर्म को कमजोर करने धर्मांतरण का बड़ा बाजार खोला
Bemetara News: मंत्री रविंद्र चौबे को टक्कर देने जेसीसीजे ने संभाला मोर्चा, साजा में कई जगह कार्यकर्ता सम्मेलन

ईडी और आईटी से बीजेपी डरा रही : सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है.इसलिए वो ईडी और आईटी को सामने लाकर हमें डरा रहे हैं. कुछ दिनों पहले आवास का पहला किस्त जारी कर दिया गया है. आप सरकार बनाइये हम आपके घर बनाएंगे. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल की सभा के बाद मुंगेली से कांग्रेस प्रत्याशी संजीत बनर्जी और लोरमी प्रत्याशी थानेश्वर साहू ने अपना नामांकन जमा किया.

Last Updated : Oct 26, 2023, 10:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.