ETV Bharat / state

IMPACT: सहकारी बैंक में जाम छलकाने वाला कर्मचारी हुआ निलंबित

author img

By

Published : Nov 8, 2020, 4:02 PM IST

bank employee suspended
ETV भारत की खबर का बड़ा असर

ETV भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. जिला सहकारी बैंक के लोरमी शाखा में जाम छलकाने वाले बैंक कर्मी सत्येंद्र मानिकपुरी को निलंबित कर दिया गया है.

मुंगेली: लोरमी में ETV भारत की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. लोरमी के जिला सहकारी बैंक में कर्मचारियों का जाम छलकाते हुए वीडियो वायरल होने के बाद इस खबर को ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. ETV भारत दिखाया था कि किस तरह से जिला सहकारी बैंक के लोरमी शाखा में पदस्थ लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर सत्येंद्र मानिकपुरी खुलेआम शराब पार्टी कर रहा है. प्रबंधन ने बैंक कर्मी सत्येंद्र मानिकपुरी को निलंबित कर दिया है.

सत्येंद्र मानिकपुरी पर पहले भी किसानों के साथ बदसलूकी करने और कोचियों के साथ मिलकर राशि आहरण में गड़बड़ी का आरोप लगता रहा है. जिसके बाद सहकारी बैंक के जिला उपपंजीयक यूके कौशिक और सीईओ नरेंद्र कश्यप नें बैंक पहुंचकर पूरे मामले की जांच की. बैंक से कुछ दस्तावेज भी जब्त किए गए है. वहीं शुरुआती जांच में बोड़तरा शाखा के खाताधारक की राशि सत्येंद्र मानिकपुरी द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से आहरित करने की बात सामने आई है.

पढ़ें-VIRAL VIDEO: किसानों का काम करने के बजाए जाम छलकाते रहे बैंक कर्मचारी

अधिकारी कर रहे मामले की जांच

शुरुआती जांच में दोषी पाए जाने के बाद सत्येंद्र मानिकपुरी को निलंबित कर दिया गया है. निलंबन अवधि में लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर सत्येंद्र को जरहागांव में अटैच किया गया है. वहीं ETV भारत को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिला सहकारी बैंक शाखा लोरमी में गलत बिल वाउचर के जरिए सौ से डेढ़ सौ किसानों के 50 लाख रुपये से ज्यादा की राशि की गड़बड़ी भी सामने आई है. फिलहाल, पूरे मामले की जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.