ETV Bharat / state

मुंगेली: दो गाड़ियों की टक्कर में 3 गंभीर घायल

author img

By

Published : Feb 16, 2021, 2:00 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 3:40 PM IST

मुंगेली के लोरमी में दो गाड़ियों की टक्कर में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दो गाड़ियों की टक्कर
दो गाड़ियों की टक्कर

मुंगेली: जिले के लोरमी इलाके में हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को गंभीर अवस्था में लोरमी के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

3 seriously injured in collision between two vehicles IN Mungeli
दो गाड़ियों की टक्कर

दो गाड़ियों की टक्कर

घटना लोरमी के चिल्फी चौकी अंतर्गत सहसपुर गांव की है. जहां पर विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप और माजदा वाहन में तेज भिड़ंत हो गयी. इस घटना में गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी के अंदर बुरी तरह फंस गया. जिसे काफी देर की कोशिश के बाद निकाला गया.

ग्रामीणों की मदद से घायलों को गाड़ी से निकाला

दुर्घटना में गाड़ी के माजदा के हेल्पर और पिकअप के चालक को भी गंभीर चोटें आई. एक गाड़ी में गिट्टी और दूसरी में धान और तिवरा भरा हुआ था. घटना की सूचना मिलने के बाद चिल्फी चौकी पुलिस ने सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से लोरमी अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका इलाज जारी है.

चश्मदीदों के मुताबिक ये पूरी घटना किसी मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चलते हुई है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

कवर्धा: दो ट्रकों की टक्कर में 3 लोग गंभीर रूप से घायल

सोमवार को चिल्फी थाना क्षेत्र की घाटी में में भी दो ट्रकों की आपस में टक्कर हो गई. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची डायल 112 की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को ट्रक से बाहर निकाला.

बीते दिनों हुए हादसे

छत्तीसगढ़ में लगातार सड़क हादसे के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. हाल ही में दुर्ग के कुम्हारी में एक भीषण सड़क हादसा हुआ था. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में 2 कार सवार और एक बाइक सवार शामिल था. कार ने पहले बाइक सवार को टक्कर मारी. इसके बाद कार को ट्रक में घुसा दिया. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए थे.

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे के आंकड़े

  • 16 फरवरी को बीजापुर में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. युवक का नाम संजू बुर्का है, जो चेराकडोडी का रहने वाला था.
  • 15 फरवरी को राजधानी के VIP रोड पर दो गाड़ियों के बीच आपस में टक्कर हो गई थी. हादसे में वीआईपी सुरक्षा में तैनात 3 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए.
  • 14 फरवरी को कोरबा में सर्वमंगला मार्ग के पास हुए सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई.
  • 9 फरवरी को कांकेर में एंटी लैंडमाइन गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में बीएसएफ के जवान घायल हुए थे.
  • 1 फरवरी को कवर्धा में तेज रफ्तार ट्रक ने खड़े वाहन को टक्कर मार दी थी.
  • 1 फरवरी को भाटापारा में हुए सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई थी.
  • 1 फरवरी को राजधानी रायपुर के रिंग रोड पर जवानों से भरी गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. हादसे में 5 जवान घायल हो गए.
  • 31 जनवरी को दंतेवाड़ा के नकुलनार के पास सड़क हादसे में एक ग्रामीण की मौत हो गई थी.
  • 31 जनवरी को जशपुर के जयस्तंभ चौक के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में स्कूटी आ गई थी.
  • 31 जनवरी को रायपुर के वीआईपी रोड पर हुए सड़क हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ था
Last Updated : Feb 16, 2021, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.