ETV Bharat / state

मुंगेली: चीतल के भूने हुए मांस के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 2, 2020, 7:38 AM IST

मुंगेली जिले के अचानकमार टाइगर रिजर्व के वनग्राम सुरही में चीतल के भूने हुए मांस के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. एटीआर की टीम ने ये कार्रवाई की है.

2 accused arrested with chital's roasted meat
चीतल के भूने हुए मांस के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

मुंगेली: लोरमी के अचानकमार टाइगर रिजर्व में शिकार के मामले थम नहीं रहे हैं. एक के बाद एक शिकार के केस सामने आ रहे हैं. लोरमी के सुरही रेंज में चीतल के भूने हुए मांस के साथ एटीआर की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

जानकारी के मुताबिक, एटीआर की डिप्टी डायरेक्टर विजया कुर्रे को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एटीआर के कोर एरिया में स्थित वनग्राम सुरही में चीतल का शिकार किया गया है, जिस पर डिप्टी डायरेक्टर विजया कुर्रे ने टीम गठित कर संदिग्धों के घर में दबिश देने का निर्देश दिया.

2 accused arrested with chital's roasted meat
चीतल के भूने हुए मांस के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

चीतल का 5 किलो भूना हुआ मांस बरामद

इस दौरान टीम ने पंचू बैगा, छोटू बैगा और चंदन के घर में दबिश दी, जहां से भारी मात्रा में शिकार में इस्तेमाल होने वाले औजार और चीतल का 5 किलो भूना हुआ मांस बरामद किया गया. इस केस में एटीआर की टीम ने दो आरोपी पंचू बैगा और छोटू बैगा को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया है.

एटीआर की टीम पर हो गया था हमला

इस मामले में 3 अन्य आरोपी फरार हैं, जिसकी तलाश की जा रही है. बता दें कि एटीआर में बीते दिनों ट्रैप कैमरे में कैद हुए संदिग्धों की तलाश में गई एटीआर की टीम पर हमला हो गया था.

विधानसभा में गूंजा था मुद्दा

मामले की गूंज बीते दिनों मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में भी सुनाई दी थी, जिसमें क्षेत्रीय विधायक की मांग पर सुरही के तत्कालीन रेंजर संदीप सिंह को निलंबित कर दिया गया था. ऐसे में एक बार फिर शिकार का मामला सामने आने के बाद एटीआर की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.