ETV Bharat / state

Politics On Breakfast Of Congress Sankalp Shivir: कांग्रेस के संकल्प शिविर के लिए नाश्ते पर क्यों मचा सियासी घमासान ?

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 9, 2023, 7:07 PM IST

Protest in Municipal Corporation Chirmiri
नगर निगम चिरमिरी में धरना प्रदर्शन

Politics On Breakfast Of Congress Sankalp Shivir : चिरमिरी में कांग्रेस के संकल्प शिविर में पहुंचने वाले मेहमानों के लिए नाश्ते का पैकेट तैयार किया जा रहा था. इस पर चिरमिरी नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह भड़क गए. उन्होंने निगम सभागार में कांग्रेस के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. Santosh Singh Protest Against Congress

कांग्रेस के संकल्प शिविर के नाश्ते पर घमासान

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जिले के डोमनहिल चिरमिरी में कांग्रेस के संकल्प शिविर का आयोजन होना है. आयोजन में छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी शैलजा कुमारी के शामिल होने की भी संभावना है. इस कार्यक्रम में शामिल लोगों के लिए नगर निगम चिरमिरी के सभागार में नाश्ता का पैकट निगम के कर्मचारियों की ओर से तैयार किया जा रहा था. इसकी जानकारी नगर निगम चिरमिरी के नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह को जैसे ही लगी. वो तुरंत मौके पर पहुंचे और धरना शुरू कर दिया.

संतोष सिंह ने किया धरना प्रदर्शन: नगर निगम चिरमिरी के नेता प्रतिपक्ष संतोष सिंह को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली वो तत्काल मौके पर पहुंचे. संतोष सिंह वहां उपस्थित कर्मचारियों से शासकीय भवन में तैयार किये जा रहे नाश्ते के पैकेटों के बारे में जानकारी मांगने लगे. हालांकि उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला. इस पर वो अन्य बीजेपी कार्यकर्ताओं ने साथ निगम सभागार के मुख्य गेट पर बैठ कर धरना-प्रदर्शन करने लगे.

बीजेपी के पास अब भोजन-पानी का ही मुद्दा बच गया है. उनको कोई कार्यक्रम करना हो तो वह भी किराए पर ले लें.- कंचन जायसवाल, महापौर

Manendragarh Chirmiri Bharatpur : चुनाव से पहले कौन सच्चा, कौन झूठा की राजनीति ,बीजेपी कांग्रेस के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी
Manendragarh Chirmiri Bharatpur News: युवक का शव रखकर परिजनों ने किया चक्काजाम, ऐसे शांत हुआ मामला
Manendragarh Chirmiri Bharatpur :भरतपुर में जिला पंचायत खोलने की मांग, ग्रामीणों ने प्रदर्शन के बाद चक्काजाम की दी धमकी

सरकारी पैसे के दुरुपयोग का आरोप: इधर, नेता प्रतिपक्ष को धरना प्रदर्शन करता देख निगम के सरकारी कर्मचारी भाग गए. संतोष सिंह ने कहा कि "निगम में कांग्रेस के महापौर हैं और विधायक विनय जायसवाल की पत्नी है. इन लोगों की सहमति से ही 3000 लोगों के लिए नाश्ते का पैकट निगम के सभागार में तैयार किया जा रहा है. सरकारी कर्मचारी की मौजूदगी में नाश्ता तैयार किया जा रहा है. इससे सरकारी पैसों का भी दुरुपयोग हो रहा है. कांग्रेस के संकल्प शिविर के लिये शासकीय भवन और सरकारी पैसों का उपयोग किया जाना निंदनीय है. इस संबंध में कलेक्टर से शिकायत की जाएगी."

महापौर ने किया पलटवार: इस बारे में चिरमिरी निगम महापौर कंचन जायसवाल ने संतोष सिंह के आरोप पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि, बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. उनको कोई कार्यक्रम करना हो तो वे भी किराए पर सभागार ले लें."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.