ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के चावल से बनेगा प्रभु राम लला का विशेष भोग, प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां तेज

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 27, 2023, 11:05 PM IST

Updated : Dec 28, 2023, 3:05 PM IST

Lord Ram Lala Special offering अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है. प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भगवान राम के लिए जो विशेष भोग बनेगा, उसमें श्री राम जी के ननिहाल छत्तीसगढ़ के चावल उपयोग किया जाएगा. प्रदेश से लगभग 300 टन चावल अयोध्या ले जाया जाएगा. इस बड़ी खेप को सीएम विष्णुदेव साय 28 तारीख 2023 को अयोध्या के लिए रवाना करेंगे.

Ram Lala Special offering
राम लला का विशेष भोग

राम लला का विशेष भोग

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य तैयारियां चल रही है. भगवान राम को लगाये जाने वाले विशेष भोग में उनके ननिहाल छत्तीसगढ़ के चावल का उपयोग किया जाएगा. प्रदेश से लगभग 300 टन चावल अयोध्या ले जाया जाएगा. यह अब तक कि सबसे बड़ी चावल की खेप होगी, जो अयोध्या पहुंचेगी. छत्तीसगढ़ के कई जिलों से भोग के लिए चावल एकत्रित किया जा रहा है. प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय 28 तारीख 2023 को चावल से भरे ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए रवाना करेंगे.

माता कौशल्या की जन्म भूमि से जाएगा चावल: इस संबंध में मनेद्रगढ़ विधायक और केबिनेट मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा, "यह प्रदेश कौशल प्रदेश रहा है, जो रामलला की जननी माता कौशल्या की जन्म भूमि है. इसलिए भगवान रामचन्द्र हमारे भांजे होते हैं. निश्चित रूप से राम लाल की स्थापना अयोध्या में हो रही है. जैसे ननिहाल में बालक पैदा होने पर उत्सव मानते हैं, वैसा उत्सव हम लोग भी मनाएंगे. मैं सभी से इसके लिए अपील भी कर चुका हूं."

सभी राईस मिलर मिलकर पूरे प्रदेश भर से 300 टन अच्छे क्वालिटी के चावल एकत्रित कर रहे हैं. जिसे 28 दिसंबर को अयोध्या के लिए रवाना करेंगे. सभी धार्मिक संगठनों, सामाजिक संगठनों और छत्तीसगढ़ के लाखों लोगों ने इस मुहिम में बढ़ चढ़ कर अन्न दान किया है. क्योंकि छत्तीसगढ़ से जो चावल जा रहा है, वो वहां के प्रसाद में उपयोग होगा." - श्यामबिहारी जायसवाल, कैबिनेट मंत्री, छत्तीसगढ़

मंत्री जी ने जनता से अपील की है कि 22 जनवरी को सभी अपने नगर में, गांव में एक उत्सव का माहौल बनाएं. अपने घरों को सजाएं, दिप जलाएं साथ ही नगर भ्रमण करें. सभी क्षेत्रों में श्री राम भगवान के लिए कलश भ्रमण का आयोजन हो रहा है. जिससे एक धार्मिक के साथ साथ सांस्कृतिक और आध्यत्मिक वातावरण पूरे छत्तीसगढ़ में बनना शुरु हो चुका है.

छत्तीसगढ़ के आदिवासी PVTG परिवारों के लिए पीएम जनमन योजना, कितनी फायदेमंद जानिए ?
हिंदू धर्म पर स्वामी प्रसाद मौर्य सोच समझकर करें बयानबाजी: डिप्टी सीएम विजय शर्मा
हदसेव जंगल में खनन पर सिंहदेव का बड़ा बयान,''जल जंगल जमीन में आदिवासियों की गहरी आस्था''
Last Updated : Dec 28, 2023, 3:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.