ETV Bharat / state

Mahasamund : मेडिकल में भूत प्रेत के दावों का खंडन, पुलिस ने बताया शरारती तत्व की हरकत

author img

By

Published : May 11, 2023, 7:24 PM IST

Updated : May 13, 2023, 1:25 PM IST

शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय महासमुंद के हॉस्टल में इन दिनों अजीब बात फैली है. ब्वॉयज हॉस्टल में रात होने के बाद अजीब सी आवाजें आने लगती है.पहले तो छात्रों ने इसे किसी की शरारत समझा.लेकिन जब आवाजें रोज एक तय समय में आने लगी तो छात्रों ने भूत प्रेत का मामला बताकर हॉस्टल खाली कर दिया.लेकिन पुलिस की जांच में ये साफ हुआ कि आवाजें किसी स्पीकर से आ रही थी.

Mahasamund medical collage hostel
मेडिकल में भूत प्रेत के दावों का खंडन

भूत प्रेत के दावों का खंडन

महासमुंद : शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय महासमुंद के बालक छात्रावास में भूत प्रेत की अफवाह फैली थी.इस दौरान डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और मुआयना किया. जांच के वक्त एक बार फिर से आवाज आई.जब पुलिस ने हॉस्टल के बाहर से पूछा तो किसी ने कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद हॉस्टल में दहशत का माहौल बन गया.

घटना से जुड़ा वीडियो वायरल : पुलिस जब वायरल वीडियो के सच्चाई के लिए जब वहां गई. तब उनके साथ मीडिया की टीम भी गई थी. छात्रावास के कमरों में ताला लगा हुआ था.तीन गार्ड वहां मौजूद थे. लेकिन गार्ड ने इस तरह की किसी घटना से इनकार कर दिया और कैमरे पर कुछ कहने से बचते नजर आए. इस बारे में जब शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के डीन से मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने भूत-प्रेत के किसी भी मामले से इंकार कर दिया. डीन ने वायरल वीडियो का खंडन करते हुए कहा कि ऐसी शिकायत मुझे मिली तो मैने तुरंत जिले के पुलिस कप्तान को इसकी सूचना दे दी. जिसके बाद सूचना पर पुलिस मौके पर भी पहुंची. लेकिन उन्हें तो ऐसा कुछ भी नहीं मिला.बल्कि छात्रावास में टीवी और साउंड बाक्स मिला.''

क्या है पुलिस का बयान : इस मामले में पुलिस का भी बयान सामने आया है.पुलिस के मुताबिक जांच में हॉस्टल के गार्ड्स से पूछताछ की गई.जांच के दौरान टीवी और साउंड बॉक्स मिला है.जिसे ब्लू टूथ से कनेक्ट किया जा सकता है. पुलिस ने भी हॉस्टल में भूत प्रेत होने की बात से इनकार कर दिया है.

ये भी पढ़ें- सरायपाली में नकली नोट खपा रहा युवक गिरफ्तार

हॉस्टल है खाली, तो आवाजें कैसी : गौरतलब है कि चिकित्सा महाविद्यालय की डीन गर्मी की छुट्टी पर बच्चों के चले जाने की बात कह रही है. साथ ही छात्रावास में तीन गॉर्ड की भी ड्यूटी है. तो सवाल ये उठता है कि जब बच्चे ही नहीं है. तो टीवी और साउंड बॉक्स से किसे डराया जा सकता है.अगर ये किसी शरारती तत्व की हरकत है. तो इससे शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के सुरक्षा इंतजामों की भी पोल खुल गई है.

Last Updated : May 13, 2023, 1:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.