ETV Bharat / state

महासमुंद पुलिस ने महिला के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई

author img

By

Published : Dec 12, 2022, 11:51 PM IST

police solved murder mystery
पुलिस ने सुलझाई मर्डर मिस्ट्री

mahasamund crime news महासमुंद पुलिस ने 72 घंटे के भीतर ही एक महिला के अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा ली है. महिला का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि भाई और भतीजा ही निकला. दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही हत्या में इस्तेमाल किया गया फावडा और पेचकस को भी जब्त कर लिया है. Murder of elderly woman in Mahasamund

महासमुंद: mahasamund crime news दरअसल 9 दिसंबर को बसना थाना में दयानिधी मानिकपुरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मृतिका नीमी मोती 2 दिन से लापता है. जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की. जिसमें पता चला कि निमिमोती पटेल घर में अकेली रहती थी जीवन यापन के लिए घर में बकरी पाली थी. जिसे स्वयं चराती थी घर के पीछे 1 एकड़ के खेत में धान का फसल लगाती थी. और कहीं घर से बाहर जाने पर घर की चाबी पड़ोस के लखीलाल पटेल को देकर जाती थी.

दो दिनों से बुजुर्ग महिला थी लापता: लेकिन पिछले 2 दिनों से वह लापता थी तभी पता चला कि मृतिका के घर पीछे एक गड्ढे में किसी की बॉडी दबे होने की आशंका हुई. जिसे हटा कर देखा गया तो उसमें मृतिका मिनिमोती की लाश पुलिस को मिल गई. police solved murder mystery जिसके बाद गांव वालों ने पुलिस को बताया कि मृतिका का आए दिन उसके भाई और भतीजे से झगड़ा होता था. पुलिस ने सूचना पर देरी नहीं की और मृतिका के ओडिशा में रहने वाले भाई निमीचंद पटेल और भतीजा सूरज पटेल से पूछताछ शुरू की. शरुआती पूछताछ में हत्यारे अंजान बन रहे थे लेकिन कड़ाई से पूछताछ पर वह टूट गए और अपना जुर्म कबूल कर लिया. police solved murder mystery

यह भी पढ़ें: सरायपाली विधायक का विवादित ऑडियो वायरल, नगरपालिका सभापति को कहे अपशब्द

आरोपी गड्ढे में लाश दफना कर ओडिशा हुए फरार : आरोपियों ने पुलिस को बताया कि "उनका पैतृक जमीन ग्राम पौंसरा में भी है. जिसमें मृतिका नीमीमोती पटेल रहती थी. आरोपी कर्ज में डूबे होने के कारण मृतिका को पौंसरा के सभी मकान और जमीन बेचकर ओडिशा रहने को कहते थे. लेकिन मिनिमोती पटेल द्वारा हर बार मना कर दिए जाने से वह परेशान हो गए थे.. हत्या वाली रात भी इसी बात से झगड़ा हुआ और आवेश में आकर भाई ,भतीजे ने पेचकस और फावडा से हमला करते हुए मिनिमोती पटेल की हत्या कर दी. साथ ही घर के पीछे गड्ढे में उसकी लाश दफना कर ओडिशा फरार हो गए. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है."Murder of elderly woman in Mahasamund-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.