महासमुंद पुलिस ने अंतर्राज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश

author img

By

Published : Jul 23, 2022, 6:29 PM IST

Mahasamund police action

महासमुंद पुलिस ने अंतर्राज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. मामले में 4 चोर गिरफ्तार कर लिए गए हैं. चोरों के पास से 15 मोटरसाइकिल बरामद किया गया (Interstate motorcycle thief arrested in Mahasamund ) है.

महासमुंद: महासमुंद में अंतर्राज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया (Interstate motorcycle thief arrested in Mahasamund ) है. महासमुंद पुलिस ने मामले में 4 चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास से पुलिस ने 15 मोटरसाइकिल जब्त कर लिया है.

सभी आरोपी गिरफ्तार: बता दें कि महासमुंद पुलिस को पिछले कुछ समय से लगातार मोटरसाइकिल चोरी की शिकायतें मिल रही थी. शिकायत के बाद महासमुंद पुलिस जिले भर में नजर बना कर चोरों की तलाशी में जुटी हुई थी. मुखबिर से सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति महासमुंद बस स्टैंड में मोटरसाइकिल बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश रहा है. सूचना पर कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी करते हुए एक चोर को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान आरोपी ने सभी साथियों के बारे में बताया. जिसके बाद सभी आरोपियों को पकड़ लिया गया.

महासमुंद पुलिस की कार्रवाई

यह भी पढ़ें: रायपुर में चोरों का आतंक, पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर के घर चोरी !

भीड़भाड़ वाले जगहों में करते थे चोरी: मामले में पुलिस ने महासमुंद थाने से 10 मोटरसाइकिल और पटेवा थाने से 5 मोटरसाइकिल को चोरो के पास से जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जागेश्वर निषाद, प्रज्वल उपाध्याय, विमल जांगड़े, घनश्याम जोगी के तौर पर की गई. ये सभी आरोपी भीड़भाड़ वाले जगहों में चोरी की घटना को अजाम देते थे. फिर दूसरे राज्य जाकर चोरी की गई मोटरसाइकिल को बेच दिया करते थे. फिलहाल महासमुंद पुलिस ने चोरों पर धारा 41, 379 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.